पेज

मेरी अनुमति के बिना मेरे ब्लॉग से कोई भी पोस्ट कहीं न लगाई जाये और न ही मेरे नाम और चित्र का प्रयोग किया जाये

my free copyright

MyFreeCopyright.com Registered & Protected

बुधवार, 15 दिसंबर 2010

मुमकिन है तुम आ जाओ

जब चाँद से आग बरसती हो
 और रूह मेरी तडपती हो
मुमकिन है तुम आ जाओ

जब आस का दिया बुझता हो
और सांस मेरी अटकती हो
मुमकिन  है तुम आ जाओ

जब सफ़र का अंतिम पड़ाव हो
और आँखों मेरी पथरायी हों
मुमकिन है तुम आ जाओ 


अच्छा चलते हैं अब
सुबह हुयी तो
फिर मिलेंगे

36 टिप्‍पणियां:

बेनामी ने कहा…

वक्रोक्त में लिखी गई रचना का सौन्दर्य देखते ही बनता है!

Arvind Jangid ने कहा…

सुन्दर रचना, साधुवाद.

मनोज कुमार ने कहा…

इस रचना की संवेदना और शिल्पगत सौंदर्य मन को भाव विह्वल कर गए हैं। बहुत अच्छी प्रस्तुति। हार्दिक शुभकामनाएं!
आज की कविता का अभिव्‍यंजना कौशल

Shah Nawaz ने कहा…

बहुत ही बेहतरीन रचना है...

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

खुदा करे कि कयामत हो और तू आये।

ѕнαιя ∂я. ѕαηנαу ∂αηι ने कहा…

बहुत ही सुन्दर और नाज़ुक अभिव्यक्ति। बधाई।

Kunwar Kusumesh ने कहा…

इंतज़ार इंतज़ार इंतज़ार .............
जी हाँ,मुमकिन हैं.......................

बेनामी ने कहा…

वंदना जी,

क्या बात है .....चाँद से आग बरसा दी.....आखिरी लाइन बिलकुल भी अच्छी नहीं लगीं.....एकदम अलग सी हो गयीं|

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

ओह ऐसी विरह कि ...चाँद भी आग बरसाने लगा ...चाँदनी जलाने लगी ....

जल्दी सुबह हो जो मिलने की आस बंधे ...और सूरज शीतल लगे

अजित गुप्ता का कोना ने कहा…

उम्‍मीद पर ही दुनिया कायम है।

Girish Kumar Billore ने कहा…

Anokhee soch
badhaiyan

रश्मि प्रभा... ने कहा…

subah zarur hogi ...

Yashwant R. B. Mathur ने कहा…

बेहतरीन!

सादर

Pratik Maheshwari ने कहा…

सुन्दर रचना.. काफी दिनों बाद कुछ पोस्ट किया आपने..

रजनी चालीसा का जप करने ज़रूर पधारें ब्लॉग पर :)

आभार

निवेदिता श्रीवास्तव ने कहा…

वो सुबह कभी तो आयेगी ....

रेखा श्रीवास्तव ने कहा…

आशा पर आसमान टिका है और कितनी जिन्दगी इसी आशा के सहारे चल रही हैं. उसको बहुत सुंदर शब्दों में आपने व्यक्त किया है.

Amit Chandra ने कहा…

बेहद संवेदनशील रचना। आभार

सुरेन्द्र सिंह " झंझट " ने कहा…

aash ki saans me hi to zindgi atki hai!
vyakul rachna.
bahut sundar.

मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा…

"aaye ya nahi????"...:)

kitna pyar hai, aapke shabdo me...

Aruna Kapoor ने कहा…

विरह व्यथा को कितने सुंदर शब्दों में ढाला है आपने!....मिलन की आस कितनी बलवती है!....

संजय भास्‍कर ने कहा…

बेहतरीन रचना है...वंदना जी

Sunil Kumar ने कहा…

उम्मीद के सहारे जीने का मज़ा ही कुछ और है

राजेश उत्‍साही ने कहा…

एक अच्‍छी भली कविता ने अंत में दम तोड़ दिया।

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून ने कहा…

अच्छा है जी

Arun sathi ने कहा…

इन्तजार,,

वन्दना महतो ! (Bandana Mahto) ने कहा…

सुबह हुई तो फिर मिलेगे..... ख़ूबसूरत!

बेनामी ने कहा…

mumkin hai tum aa jao......

bada khoob andaaz hai....khoobsurat nazm :)

अनामिका की सदायें ...... ने कहा…

dekho sab to aa gaye hain ....ab aur kiska intzar hai ...bata to do :)

रंजना ने कहा…

वाह ...वाह...वाह...

Dr. Zakir Ali Rajnish ने कहा…

वंदना जी, बहुत प्‍यारी कविता है। बधाई।

---------
प्रेत साधने वाले।
रेसट्रेक मेमोरी रखना चाहेंगे क्‍या?

palash ने कहा…

वंदना जी इसे संयोग ही कहेगें की आपकी "मुमकिन है तुम आ जाओ" मुझे अपनी " अब तो प्रियतम आ जाओ " के काफी करीब लगी जहाँ आपने कहा सुबह हुई तो फिर मिलेगे..
और हमने कहा
सूरज भी आने को है
अब तो प्रियतम आ जाओ ......

बहुत अच्छी रचना
आपसे भी एक जुडाव सा महसूस होने लगा है

महेन्‍द्र वर्मा ने कहा…

जब चांद से आग बरसती हो
और रूह मेरी तड़पती हो
मुमकिन है तुम आ जाओ।

मन के कोमल भावों को अभिव्यक्त करती अति सुंदर रचना।

डॉ. नूतन डिमरी गैरोला- नीति ने कहा…

vandna ji bahut pyari kavita hai... isi liye isey mai dubara charchamanch me rakh rahi hoon.. aapkaa abhaar..

Er. सत्यम शिवम ने कहा…

बहुत ही खुब लिखा है आपने......आभार....मेरा ब्लाग"काव्य कल्पना" at http://satyamshivam95.blogspot.com/ जिस पर हर गुरुवार को रचना प्रकाशित नई रचना है "प्रभु तुमको तो आकर" साथ ही मेरी कविता हर सोमवार और शुक्रवार "हिन्दी साहित्य मंच" at www.hindisahityamanch.com पर प्रकाशित..........आप आये और मेरा मार्गदर्शन करे..धन्यवाद

The Serious Comedy Show. ने कहा…

sundar.....
wo sabah kabhi to aayegee.

अरुण चन्द्र रॉय ने कहा…

क्या प्रवाह है इस कविता में.. लहरों की तरह बलखाती कविता.. भावों का रेला है... सुन्दर कविता