तूफानों को सीने में दबाये रहते हैं
हर पल भंवर में फंसे रहते हैं
आदत सी हो गई है अब तो
डूब डूब कर पार उतरने की
यह कश्ती है जज्बातों की
आंसुओं का अथाह सागर है
भावनाओं के तूफानों में
कश्ती जिंदगी की बार बार
तूफानों से लड़ते हुए
कभी भंवर में फंसते हुए
तो कभी बाहर नीकलते हुए
साहील तक पहुँचती है
शब्द प्रयोग काफ़ी अच्छा है किन्तु शब्दों के हेर फेर पर थोड़ा ध्यान देना होगा! काव्य की रोचकता महत्वपूर्ण है! आशा है आप मेरी बात को अन्यथा नहीं लेगीं!
जवाब देंहटाएं