ये कैसी उलझन है
जिसमें उलझती जाती हूँ
जितना सुलझाने की
कोशिश करुँ
फिर भी उलझती जाती हूँ
कभी ख़ुद को चाहने लगती हूँ
कभी किसी की चाहत लगती हूँ
पर फिर भी किसी की यादों के
दायरों में सिमटती जाती हूँ
कभी उसकी यादों में होती हूँ
कभी उसको याद करती हूँ
ये यादों के भंवर में
क्यूँ रोज उलझती जाती हूँ
कभी दिल की वादी में मिलती हूँ
कभी दिल के कँवल खिलाती हूँ
फिर इक-इक फूल को
किताबों में सहेजे जाती हूँ
कभी उससे बातें करती हूँ
कभी उसकी बातें सुनती हूँ
इस सुनने सुनाने की महफिल में
क्यूँ उसके दीदार को तरसती हूँ
हाय!ये कैसी उलझन है
जिसमें उलझती जाती हूँ
bahut khub..bahut acchi rachna rahi aapki...
जवाब देंहटाएं"कभी ख़ुद को चाहने लगती हूँ
जवाब देंहटाएंकभी किसी की चाहत लगती हूँ"
"फिर इक-इक फूल को
किताबों में सहेजे जाती हूँ"
बहुत खूब, गहरे अहसास कराती कविता| उलझन को बेहतरीन ढंग से चित्रित किया है आपने|
बहुत ही उम्दा रचना। कई भावों को एक साथ पीरो दिया। वैसे यही तो जिदंगी की खूबसूरती हैं।
जवाब देंहटाएंvandana ji ,
जवाब देंहटाएंitni achi kavita likhi aapne .. pyar ke amulya zazbaton ko behtareen dang se darshaya hai ..
badhai