क्या तुम आज भी
मुझे याद करते हो
क्या तुम्हें मेरा वो अल्हड़पन
आज भी याद है
क्या तुम्हें मेरे उस
इंतज़ार का अहसास है
जो मैं किया करती थी
तुम्हारे लिए
पल पल ख्वाब बुनती थी
तुम्हारे लिए
क्या तुम्हें आज भी याद है
वो छत पर
मदमस्त होकर
बारिश में भीगना मेरा
क्या तुम्हें आज भी याद है
मेरा रूठ जाना
बिना बात पर
और फिर तुम
मुझे मनाते थे
कभी हंसकर तो
कभी ख़ुद रोकर
क्या तुम्हें आज भी याद है
घंटों छत पर
पड़े पड़े तारों को निहारना
उनमें अपने ख्वाबों को देखना
कुछ नए ख्वाब सजाना मेरा
और उन ख्वाबों को
पूरा करने का
वादा करना तेरा
क्या तुम्हें आज भी याद है
मेरे अन्दर की उस
बच्ची के अहसास
जो अल्हड सी
सारे जहाँ को
अपने में समेटे
ख्वाबों में जीती थी
और आज भी उन्ही
लम्हों को जीना चाहती है
क्यूंकि आज भी वो अल्हड बच्ची
मुझमें कहीं जिंदा है
वो अब भी बड़ी नही हुयी है
क्या तुम्हें आज भी याद है
उस बच्ची को फिर से
कैसे उसी अल्हड़ता में
जीना सिखाना है
उसे फिर से उसी
दुनिया से मिलाना है
जहाँ वो तुम्हारे साथ
उन लम्हों को
फिर से जी सके
ज़िन्दगी के उस रस
को पी सके
क्या तुम्हें आज भी याद है ??????
Sundar kavita....
जवाब देंहटाएंhar vyakti ke andar ek bachcha umra ke aakhiri pal tak moujood hota hai.
वन्दनाजी बहुत सुन्दर भावावियक्ति है बहुत बहुत बधाई
जवाब देंहटाएंमेरे अन्दर की उस
जवाब देंहटाएंबच्ची के अहसास
जो अल्हड सी
सारे जहाँ को
अपने में समेटे
ख्वाबों में जीती थी
और आज भी उन्ही
लम्हों को जीना चाहती है
क्यूंकि आज भी वो अल्हड बच्ची
मुझमें कहीं जिंदा है
बहुत सुंदर कविता लगी आपकी यह
वंदना जी बेहतरीन कविता लिखी है आपने
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत बधाई
सुन्दर काव्य चित्रण
जवाब देंहटाएं---
गुलाबी कोंपलें । चाँद, बादल और शाम
bhavnaye bahti he..sundar rachna he. nai kavitao ke dor me is tarah ki kavita ke saath yadi apni bhavnao ko poora poora nyaan mil jaata he to vah kavita man ko bhaane lagti he..aapki is kavita me vah sab kuchh he.
जवाब देंहटाएंdo alag alag bhaavo ko aapne badi khoobsurti se ek poem me darz kiya hai ..
जवाब देंहटाएंbadhai sweekar karen