मैं पिता हूँ तो क्या मुझमें दिल नही
क्यूँ मुझे कमतर समझा जाता है
क्या मुझमें वो जज़्बात नही
क्या मुझमें वो दर्द नही
जो बच्चे के कांटा चुभने पर
किसी माँ को होता है
क्या मेरा वो अंश नही
जिसके लिए मैं जीता हूँ
मुझे भी दर्द होता है
जब मेरा बच्चा रोता है
उसकी हर आह पर
मेरा भी सीना चाक होता है
मगर मैं दर्शाता नही
तो क्या मुझमें दिल नही
कोई तो पूछो मेरा दर्द
जब बेटी को विदा करता हूँ
जिसकी हर खुशी के लिए
पल पल जीता और मरता हूँ
उसकी विदाई पर
आंसुओं को आंखों में ही
जज्ब करता हूँ
माँ तो रोकर हल्का हो जाती है
मगर मेरे दर्द से बेखबर दुनिया
मुझको न जान पाती है
कितना अकेला होता हूँ तब
जब बिटिया की याद आती है
मेरा निस्वार्थ प्रेम
क्यूँ दुनिया समझ न पाती है
मेरे जज़्बात तो वो ही हैं
जो माँ के होते हैं
बेटा हो या बेटी
हैं तो मेरे ही जिगर के टुकड़े वो
फिर क्यूँ मेरे दिल के टुकडों को
ये बात समझ न आती है
मैं ज़िन्दगी भर
जिनके होठों की हँसी के लिए
अपनी हँसी को दफनाता हूँ
फिर क्यूँ उन्हें मैं
माँ सा नज़र ना आता हूँ
क्या कहूँ......प्रशंशा को शब्दहीन हूँ...
जवाब देंहटाएंकितनी गहरी पर एकदम सच्ची बात कही आपने.....
ममत्व से माँ को तो जोड़ा जाता है पर पिता की ममता को नजरअंदाज कर दिया जाता है.....
बहुत ही सार्थक और सुन्दर इस रचना के लिए बहुत बहुत आभार आपका.
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंबेटा हो या बेटी
जवाब देंहटाएंहैं तो मेरे ही जिगर के टुकड़े वो
फिर क्यूँ मेरे दिल के टुकडों को
ये बात समझ न आती है
मैं ज़िन्दगी भर
जिनके होठों की हँसी के लिए
अपनी हँसी को दफनाता हूँ
फिर क्यूँ उन्हें मैं
माँ सा नज़र नाबहुत दिल से लिखी रचना। बधाई। आता हूँ
पिता का प्यार किसी भी तरह से कम नहीं होता है ..बस वह माँ के दिल की तरह जाहिर नहीं कर पाते हैं बहुत ही अच्छा लिखा है आपने इस भावना को ...सुन्दर कविता
जवाब देंहटाएंवन्दना जी,
जवाब देंहटाएंएक पिता की पीड़ा को बहुत ही अच्छे तरीके से उभारा है. एक अच्छी कविता के लिये बधाईयाँ.
मुकेश कुमार तिवारी
क्या वो मेरा अंश नहीं
जवाब देंहटाएंजिसके लिए में जीता हूँ
एक पिता के दिल की दास्तान बयां कर दी आपने
आपने बहुत सुन्दरता से मन की बात प्रकट की है।
जवाब देंहटाएं---
चाँद, बादल और शाम
गुलाबी कोंपलें
वन्दना जी।
जवाब देंहटाएंआपकी रचना सुन्दर है। इसमे पिता के मनोभावांे का अच्छा चित्रण है। लेकिन माता का स्थान पिता कभी नही ले सकता है। परिवार में दोनों की भूमिका अपनी-अपनी जगह महत्वपूर्ण है। आप विचार करेंगी तो पायेंगी कि इस युग में भी माता की ही
अधिक जय-जय कार होती है। अपनी भाषा को भी मातृ-भाषा का दर्जा दिया जाता है। न कि पितृ-भाषा का। पिता तो भोले भण्डारी हैं। उनका कार्य व्यवस्था का है। क्रियान्वयन तो माता ही करती है। विवेचना-पूर्ण रचना के लिए, शुभकामनाओं सहित-
बहुत ही बखूबी रुप से आपने पिता के दर्द को बयान किया हैं। कई लाईनें तो बहुत ही जबरद्स्त बन पडी है। कभी कभी सोचता हूँ कि आप कैसे चुटकी बजा के लिख लेती है। यहाँ तो बस सोचते ही रह जाते हैं। खैर आप ऐसे ही बेहतरीन लिखती रहिए।
जवाब देंहटाएंमैं जिदंगी भर
जिनके होठों की हँसी के लिए
अपनी हँसी को दफनाता हूँ
फिर क्यूँ उन्हें मैं
माँ सा नजर ना आता हूँ ।
सच में बहुत ही उम्दा।
achha likhti hai aap..sukun milta hoga likh ker.jindgi ki dhoop me yhi to kuch suku k saye hai.
जवाब देंहटाएं