ज़रा पूछ तो हाल
शाख पर लटके
उस सूखे हुए पत्ते का
ज़रा देख तो उस ओर
ज़िन्दगी के बसंत तो
उसने भी देखे थे
सावन की रिमझिम फुहारों में
वो भी तो भीगा था
मौसम का हर रंग
उस पर भी तो चढा था
ज़िन्दगी की रंगीनियों का आनंद
उसने भी तो लिया था
पर अब देख उसका हाल
कैसा अलग -थलग सा
पड़ गया है
ज़िन्दगी का हर गम
वो झेल चुका है
हर तूफ़ान से
वो लड़ चुका है
ज़रा देख
उसकी खामोशी
सब बयां कर देगी
नज़रे उसकी तुझे भी
घायल कर देंगी
सिर्फ़ एक झोंका उसे
शाख से तोड़ देगा
और ज़िन्दगी से
नाता तोड़ देगा
ज़रा देख उस ओर
हश्र तेरा भी इक दिन
यही होना है ..............
ज़िन्दगी के बसंत तो
जवाब देंहटाएंउसने भी देखे थे
सावन की रिमझिम फुहारों में
वो भी तो भीगा था
सही लिखा है आपने
"हश्र यही होना है........"
जवाब देंहटाएंबहुत उम्दा रचना.........
अत्यन्त सुन्दर व साहित्यिक शब्दावली के साथ साथ जीवन की धडकनों को स्पर्श करती अभिनव कविता,,,,,,,,, आमतौर पर ऐसी कविताओं में भाव का अतिरेक हो जाता है लेकिन आपने बड़े संतुलन से निर्वाह किया
आपको बधाई !
kya baat hai vandana ji....
जवाब देंहटाएंbahut gehri baat kahi hai aapne...
bahut he achey...
likhti rahiyega....
हां सभी का यही हाल होना है
जवाब देंहटाएंजीवन इसी को कहते हैं
कुछ पाना है कुछ खोना है
पत्ते सा टूट जायेगा हर कोई
और मिल जायेगा धूल में
रह जायेगी मात्र यादों में
उसकी दी हुई छांव
जीवन के यथार्थ का बोध कराती शशक्त कविता...वाह...
जवाब देंहटाएंनीरज
jeevan ke basant aur patjhad ko bayan karti sunder rachana,waah
जवाब देंहटाएंसब का हश्र यही होना है फिर भी इन्सान कहाँ याद रखता है। बहुत सुन्दर कविता है बधाई
जवाब देंहटाएंहश्र तेरा भी इक दिन
जवाब देंहटाएंयही होना है ..............
सही कहा हश्र तो यही होना है
बहुत सुन्दर रचना
ज़िन्दगी के बसंत तो
जवाब देंहटाएंउसने भी देखे थे
सावन की रिमझिम फुहारों में
वो भी तो भीगा था.....
PATTE KE MAADYAM SE LIKHI SACH KI KAHAANI HAI YE .... JEEVN KA BHI TO YAHI HASHR HONA HAI ... YATHAARTH RACHNA ...
हश्र यही होना है,शशक्त कविता
जवाब देंहटाएं"सिर्फ़ एक झोंका उसे
जवाब देंहटाएंशाख से तोड़ देगा
और ज़िन्दगी से
नाता तोड़ देगा
ज़रा देख उस ओर
हश्र तेरा भी इक दिन
यही होना है .............."
वाह.. वन्दना जी!
दार्शनिकता से परिपूर्ण इस रचना के लिए,
आपको बधाई !
जिदंगी की गहरी सच्चाई को कितने सरल शब्दों में कह दिया। वाकई आपकी कलम कमाल का लिखने लगी है। बहुत ही उम्दा लेखन।
जवाब देंहटाएंजीवन को बहुत करीब से दिखाती है यह रचना।
जवाब देंहटाएं( Treasurer-S. T. )
भाई वाह क्या बात है, दिल को छु गयी आपकी ये रचना। बहुत-बहुत बधाई,,,,,,,,,,,..............
जवाब देंहटाएंअच्छा है !!
जवाब देंहटाएंdil mein samahit hoti rachna
जवाब देंहटाएंचिरंतन सत्य की सुन्दर अभिव्यक्ति.....
जवाब देंहटाएंयह एक सुन्दर कविता ही नहीं चिरंतन चिंतन भी है...
Bahut hi sundar...aabhar.
यथार्थ दर्शाति...क्या बात है...गजब की रचना.
जवाब देंहटाएंसावन की फुहारो मे भीगती हुई, अपने शान, ऐश्वर्य और यौवन पर इठलाती पेड की हरी हरी पत्तियो को तब कहा अहसास होता है, जब वह मस्ती मे झूम रही होती है,पथिक उन पत्तियो की छाव की आस लिये विश्राम की लालसा रखता है पर वह इससे बेपरवाह मदमस्त अदाओ का स्वान्ग ओढे नाच गा रही होती है, वह जीवन की उस वास्तविकता को भूल जाती है कि एक दिन ऐसा आयेगा जब शाख से उसका विछोह होगा और वह अस्तित्वविहीन हो जायेगी, और तब शायद उसके पास पश्चाताप के अलावा कोई मार्ग नही होगा कि उसने किसी राही को क्षण भर का सुख भी कभी ना दे सकी.
जवाब देंहटाएंठीक इसी तरह कवियित्री ने प्रतीक के माध्यम से मानव जीवन की तुलना एक पत्ती से करते हुये पेड और उसकी शाख को इस धरती का रूप देने का प्रयत्न किया है, सचमुच इन्ही पत्तियो की तरह हम अपने यौवन को व्यर्थ कर रहे होते है, छोटी मोटी सहायता की आकन्क्षा लिये हर कोई हमारी देहरी से खाली हाथ लौट आता है और हम बस तमाम मूल्यो और अपनी गौरवशाली परम्परा को ताक पर रखकर मस्ती मे डूबे होते है. लेकिन जब उस टुटे पत्ती की तरह हमारा भी हश्र होता है तब हमारी मुट्ठी मे केवल शिफर होता है और कुछ भी नही.
bahut badiya...........
जवाब देंहटाएंवाह बहुत सुन्दर तरीके से हश्र बताया है !!
जवाब देंहटाएंसच है यह जीवन का..जितना पहले स्वीकार कर लें उतना बेहतर है
जवाब देंहटाएं