पेज

मंगलवार, 26 जनवरी 2010

मत हवा दो

भड़कती चिंगारी
धधकता ज्वालामुखी
हर सीने में है
मत हवा दो

चिंगारी गर शोला
बन जाएगी
कहर बन बरस जाएगी
ज्वालामुखी गर
जो फट जायेगा
सैलाब इक ले आएगा
मत हवा दो

हवा का रुख
ज़रा तो देखा करो
कुछ तो सोचा
समझा करो
मत आदमी के
सब्र का इम्तिहान लो
गर एक बार
आदमी , आदमी बन गया
शोलो को उठाकर
हाथ में
धधकते ज्वालामुखी
की आग में
करके भस्म
भ्रष्टाचार, हिंसा,
स्वार्थपरता,
आतंकवाद की
हर शय को
खुद को वो
साबित कर देगा
हवाओं का रुख
भी बदल देगा
अब तो संभल जाओ
मत रेत के
महल बनाओ
मत आज़ादी का
गलत फायदा उठाओ
मत हवा दो
आदमी की
उस आग को
मत हवा दो .........

16 टिप्‍पणियां:

  1. गर एक बार
    आदमी , आदमी बन गया
    शोलो को उठाकर
    हाथ में
    धधकते ज्वालामुखी
    की आग में
    करके भस्म
    भ्रष्टाचार, हिंसा,
    स्वार्थपरता,
    आतंकवाद की
    हर शय को
    खुद को वो
    साबित कर देगा
    हवाओं का रुख
    भी बदल देगा...


    बहुत सुंदर पंक्तियाँ.... शब्द... लय...व भाव आपकी कविता में हमेशा सम्पूर्ण होते हैं..... बहुत अच्छी कविता....

    जवाब देंहटाएं
  2. मत हवा दो

    चिंगारी गर शोला
    बन जाएगी
    कहर बन बरस जाएगी
    ज्वालामुखी गर
    जो फट जायेगा
    सैलाब इक ले आएगा
    मत हवा दो

    विचारों का सुन्दर प्रवाह!
    गणतन्त्र-दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  3. चिंगारी गर शोला
    बन जाएगी
    कहर बन बरस जाएगी
    ज्वालामुखी गर
    जो फट जायेगा
    सैलाब इक ले आएगा
    मत हवा दो ...

    सच कहा आपने सब्र का इंतेहाँ नही लेना चाहिए ...... अब बहुत हो गया ....जोश बढ़ाती, रक्त का संचार करती रचना में ग़ज़ब की रवानगी है ......... आपको गणतंत्र दिवस की बहुत बहुत बधाई ........

    जवाब देंहटाएं
  4. Nissandeh ek utprerak aur arthpoorn rachna hai Vandana ji,
    Ganatantra diwas ki shubhkamnayen
    Jai Hind... Jai Bundelkhand...

    जवाब देंहटाएं
  5. आपको गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें ।

    जवाब देंहटाएं
  6. सीधे सीधे जीवन से जुड़ी रस कविता में नैराश्य कहीं नहीं दीखता। एक अदम्य जिजीविषा का भाव कविता में इस भाव की अभिव्यक्ति हुई है।

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत खूब , आपको भी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाये !

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत ही सुन्‍दर शब्‍द रचना ।

    जवाब देंहटाएं
  9. हवा का रुख
    ज़रा तो देखा करो
    कुछ तो सोचा
    समझा करो
    मत आदमी के
    सब्र का इम्तिहान लो
    Is tarah imtihaan lena mano zahar ka imtihaan lene ke barabar hota hai!Kya khoob kha aapne!

    जवाब देंहटाएं

अपने विचारो से हमे अवगत कराये……………… …आपके विचार हमारे प्रेरणा स्त्रोत हैं ………………………शुक्रिया