माँ
आजकल मुझे तुझमे
इक बच्चा नज़र आता है
आजकल बच्चे का
प्रतिरूप दिखती है मुझे
वो ही सब तो
करती हो तुम भी
देखो न
तुम्हारे शब्द
तुतलाने लगे हैं
तुम्हारी भाषा
अस्पष्ट हो गयी है
और मैं उसे
समझने के प्रयास में
उसके अर्थ ढूंढती हूँ
बिलकुल उस तरह
जिस तरह शिशु की
भाषा उसकी माँ के लिए
पहेली होती है
मगर फिर भी वो
समझने का
प्रयास करती है
बच्चे के लिए
उसका अच्छा बुरा
माँ ही समझती है
कुछ ऐसे ही
तुम्हारी बहुत सी बातें
जो तुम्हारे लिए
सही नहीं होतीं
मुझे छोडनी पड़ती हैं
तुम्हारे मन का
नहीं कर सकती
तुम्हारी सेहत की
चिंता है मुझे
मगर कह नहीं सकती
और रोकना पड़ता है तुम्हें
तब बहुत सालता है
मेरे मन को
मगर जो बच्चे के लिए
अच्छा होता है
वो ही तो माँ करती है
बस वैसे ही मुझे
तुझे सहेजना पड़ता है
मगर माँ तो नहीं
बन सकती न
इसलिए कुछ
मानना भी पड़ता है
कुछ अनसुना
करना पड़ता है
शिशु कैसे
खुद -ब-खुद
बोलता रहता है
न जाने क्या- क्या
और कभी - कभी
एक ही बात को
बार - बार दोहराता है
मगर उसे सुनकर
माँ खुश होती है
मगर माँ
जब तुम ऐसा करती हो
तब कभी - कभी मैं
परेशान हो जाती हूँ
तुमसे कुछ
कह नहीं पाती हूँ
इसलिए कहती हूँ
माँ नहीं बन पाती हूँ
बेटी हूँ न
माँ नहीं बन सकती
लेकिन फिर भी
मुझे तुझमे
इक बच्चा नज़र आता है
बहुत सुन्दर ,भावपूर्ण रचना..........
जवाब देंहटाएंबुज़ुर्ग और बच्चों की शारीरिक और मानसिक स्थिति लगभग एक जैसी होती है | दोनों को एक जैसे देखभाल और प्यार की जरूरत होती है |
अनुपम,उत्कृष्ट,भावभीनी प्रस्तुति.
जवाब देंहटाएंमाँ तो आप हैं हीं वंदनाजी.
आपके हृदय से निकले उद्गार दिल को छूते हैं.
आपके मातृत्व को प्रणाम.
Very nice...Very Touching...
जवाब देंहटाएंसुंदर अभिव्यक्ती के लिए बधाई.
जवाब देंहटाएंमेरे ब्लॉग दुनाली पर देखें-
मैं तुझसे हूँ, माँ
प्रेम उम्र के परे हृदय देखता है।
जवाब देंहटाएंमां और बेटी के अनोखे रिश्ते की अभिव्यक्ति। बेहतर है।
जवाब देंहटाएंमाँ जब तुम ऐसा करती होतब कभी - कभी मैंपरेशान हो जाती हूँ तुमसे कुछ कह नहीं पाती हूँइसलिए कहती हूँ माँ नहीं बन पाती हूँबेटी हूँ न माँ नहीं बन सकती लेकिन फिर भी मुझे तुझमेइक बच्चा नज़र आता है .... bilkul sach kaha tumne
जवाब देंहटाएंbahut khoob likha aapane
जवाब देंहटाएंबेहद संवेदनशील रचना... माँ और बेटी के भावुक और मधुर रिश्ते को और भी मधुरता से अभिव्यक्त करती.. एक समसामयिक रचना...
जवाब देंहटाएंदिल से निकली एक बेहद भावमयी अभिव्यक्ति! इस अप्रतिम रचना के रूप में 'माँ' और 'बेटी' के भावनात्मक सम्प्रेषण की बेहद संवेदनशील और अनुपन कृति के लिए आपका आभार और बधाई सम्मानिया वंदना जी ! माँ को नमन !
जवाब देंहटाएंbahut bhavpoorn, marmsparshi, sundar rachna ! shubhkamnaen !
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर रचना!
जवाब देंहटाएंमातृदिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएँ!
बहुत संवेदनशील रचना ..एक उम्र के बाद बुजुर्ग बच्चे ही बन जाते हैं ...माँ के प्रति बेटी की भावनाओं को सशक्त शब्द दिए हैं ..
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर, बेहतरीन अभिव्यक्ति!
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छा लिखा आपने.
जवाब देंहटाएंसादर
bilkul such kaha apne,... bhut touching lines hai... har ehsaas jo maa ke liye hamare dil me sab kuch shado me dhal diya apne... very nice... happy motherday...
जवाब देंहटाएंमाँ के एस अद्भुत रूप में यदि संतान माँ से जुड़ा उनकी संवेदनाओं को ऐसा ही परखता रहे और तदनुसार कार्य करता रहे तो जीवन में इससे महान कार्य और दूसरा क्या हो सकता है. माँ के इस रूप को खूबसूरती से व्यापकतापूर्वक उकेरा गया है.
जवाब देंहटाएंबहुत हृदयस्पर्शी पोस्ट ...
जवाब देंहटाएंबहुत खूब .. गहरे ज़ज्बात है आपके ... पर माँ बच्चा हो कर भी माँ रहती है ... हमें ही कहीं लगने लगता है की बड़े हो गये हैं ...
जवाब देंहटाएंvandna ji bahut sundar likha hai aapne .badhai .
जवाब देंहटाएंअनायास ही आँखें सजल हो उठी...कितनी भावपूर्ण रचना है...वंदना जी..सच में बालक और वृद्ध एक समान ही होते हैं..
जवाब देंहटाएं"वो होते हैं किस्मत वाले जिनके माँ होती है"
काल चक्र के पन्नों पर उभरती आपकी रचना सुन्दर है|
जवाब देंहटाएंशुभकामनायें
बेटी हूँ न
जवाब देंहटाएंमाँ नहीं बन सकती
लेकिन फिर भी
मुझे तुझमे
इक बच्चा नज़र आता है
कमाल की पंक्तियाँ लिखी हैं वंदनाजी ......... बहुत बढ़िया ......
बहुत उम्दा अभिव्यक्ति!!
जवाब देंहटाएंमातृदिवस की शुभकामनाएँ..
माँ को प्रणाम!
जवाब देंहटाएंमातृदिवस पर बहुत सुन्दर रचना लिखी है आपने!
--
बहुत चाव से दूध पिलाती,
बिन मेरे वो रह नहीं पाती,
सीधी सच्ची मेरी माता,
सबसे अच्छी मेरी माता,
ममता से वो मुझे बुलाती,
करती सबसे न्यारी बातें।
खुश होकर करती है अम्मा,
मुझसे कितनी सारी बातें।।
--
http://nicenice-nice.blogspot.com/2011/05/blog-post_08.html
गहन सोच परिलक्षित करती हुई भावपूर्ण रचना .....!!
जवाब देंहटाएंJab maa k andar ka bachcha dhundh lia h to apne andar chhupi unki maa dhundhn eme mujhe nahi lagta k zyada waqt lagega... behad marmsparshi kavita :)
जवाब देंहटाएंसुन्दर रचना। माँ बच्ची बन कर ही तो बच्चों को सिखाती है। शुभकामनायें।
जवाब देंहटाएंमाँ में भी एक बछि नजर आती है ...
जवाब देंहटाएंसही कहा ...
बहुत ही मर्मस्पर्शी कविता....
जवाब देंहटाएंमाँ-बेटी के सुन्दर रिश्ते का ख़ूबसूरत विश्लेषण
bahut hi bhaawpurna...
जवाब देंहटाएंदिल को छू गया मा का बचपन और बेटी की ममता आज ऐसी ही एक रचना मैने भी पोस्ट की थी उसी भाव को मन में और अच्छी तरह से आप ने जमा दिया आप ने बहुत बहुत अदभुद लिखा है
जवाब देंहटाएंवंदनाजी..
जवाब देंहटाएंसही कहा है.. मेरी माँ भी कुछ ऐसी है
एकदम बच्चे की तरह..
कभी कुछ भूल जाती है.
तो कभी एक ही बात बार-बार दोहराती है !!
इस उम्र की सभी माँओं को सलाम !!
ek anurodh...
AIBA की सदस्यता चाहती हूँ..
आपके सहयोग की प्रार्थी हूँ !!
बहुत ही सुन्दर भावों से सजी पोस्ट.........शानदार.......प्रशंसनीय |
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर भावपूर्ण रचना बधाई
जवाब देंहटाएंआशा
वंदना जी बहुत सुन्दर एक अलग अंदाज में माँ की शिशु से व्यव्हार की तुलना करते हुए रचना -निम्न पंक्तियों की तरह माँ शिशु में खो जाती है उस के साथ घुटनों पर चलती है तुतलाती है उस सा व्यव्हार कर उस की दोस्त बन जाती है यही तो है ममता उस में खो जाना वंदना जी -
जवाब देंहटाएंदेखो न तुम्हारे शब्द तुतलाने लगे हैंतुम्हारी भाषा अस्पष्ट हो गयी हैऔर मैं उसेसमझने के प्रयास मेंउसके अर्थ ढूंढती हूँ
बधाई हो अति उत्तम रचना
सुरेन्द्र कुमार शुक्ल भ्रमर ५
आपकी कविता पढ़कर मुझे मेरी सासूजी की स्मृति हो आयी जिनकी हालत बिल्कुल ऐसी ही है सचमुच अब हमें ही माँ बनकर सम्भालना है, सम्भालते भी हैं, लेकिन सदा ऐसा हो नहीं पाता...
जवाब देंहटाएंबहुत मर्मस्पर्शी रचना
जवाब देंहटाएंमातृ दिवस की शुभकामनाएँ...
बहुत सुन्दर अभिब्यक्ति हार्दिक बधाई ,ढेर सारी शुभकामनाएं
जवाब देंहटाएंसादर
लक्ष्मी नारायण लहरे
man ko choo gayi!
जवाब देंहटाएंकित्ती खूबसूरत है यह रचना..बधाई.
जवाब देंहटाएं_____________________________
पाखी की दुनिया : आकाशवाणी पर भी गूंजेगी पाखी की मासूम बातें
kitni sunder soch hai ki kya kahen
जवाब देंहटाएंalag si kavita
badhai
rachana
नितांत नवीन भावभूमि पर उकेरी गई यह रचना हृदय को दुलराती हुई लगी।
जवाब देंहटाएं