पेज

शनिवार, 9 जून 2012

रात को साढे ग्यारह बजे ………सरप्राइज़

आखिर ज़िन्दगी का पहला केक काट ही लिया ………आप सबके लिये 



पेश है





रात को साढे ग्यारह बजे मिली खुशी




सरगम मेरी भानजी





जो ना सोचा वो हो गया




मम्मी और मेरी बहन







पवन जी के साथ नन्दिनी



बच्चों ने आखिर बच्चा बना ही दिया







मधुर मिलन की मधुर यादें






खुशियों की सौगातें





बार्बी डाल्स







हम भी बच्चे बन ही गये




बच्चों के साथ बच्चा बनती





 नन्दिनी, माही और अनन्या के संग ईशान




 तस्वीरें भी बोलती हैं



गाते थे कभी हम भी अगर बच्चे होते और आज बच्चा बन ही गये







भामिनी के साथ



माही को गोद मे लिये





ज़िन्दगी भर ना भूलेगी ये रात की बात





समेट लिया लम्हों को





 गौरी मेरे भानजे की वाइफ़



यादगार शाम







भुलाये ना भूलने वाले लम्हे






दो बहनो का है जमीं पर मिलन :)






बचपन के रंग



मस्ती मे मस्त





ये भी जरूरी है :)





ये है मेरा भांजा उज्जवल

 ........ये सब इसी का किया धरा है 



ज़िन्दगी का सबसे प्यारा सरप्राइज़ …………हमेशा याद रहने वाले लम्हे 
ये है कल रात की तस्वीरें …जब हम सोने की तैयारी मे थे और बैल बजी सोचा किसने बजायी और देखा तो सब आये थे और हम गाऊन मे थे :)))))))) जल्दी जल्दी चेंज किया  ……फिर तो बच्चा बनना ही पडा ……और कहना पडा ………दिल तो बच्चा है जी :)))


20 टिप्‍पणियां:

  1. जन्मदिन की बहुत बहुत बहुत बहुत बधाई !!!

    जवाब देंहटाएं
  2. जनमदिन की ढेर सारी शुभ कामनाये ....प्रभु हमेशा उन्हें इस साहित्य जगत में ख्याति प्रदान करते रहें !

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत-बहुत मुबारक और शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  4. जन्मदिन कि ढेर सारी शुभकामनाये :-)

    जवाब देंहटाएं
  5. बार बार दिन ये आए ...बार बार यूँ ही हर खुशी आपका दरवाज़ा खटखटायें

    जवाब देंहटाएं
  6. रात को साढे ग्यारह बजे ………सरप्राइज़... सरप्राइज नहीं है जी हमें पता है, इसीलिए तो आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ दे रहे हैं...
    --
    आपकी इस उत्कृष्ट प्रविष्टी की चर्चा कल रविवार के चर्चा मंच पर भी होगी!
    सूचनार्थ!

    जवाब देंहटाएं
  7. लीजिए जी हम अब आए हैं जब यह दिन जा रहा है। कोई बात नहीं हमारी शुभकामनाएं आपके दरवाजे पर हैं। बहुत बहुत मुबारक हो।

    जवाब देंहटाएं
  8. बहबत-बहुत बधाई -जन्मदिवस के ये सजीले रंग हर बार ऐसे ही प्रसन्नता बिखेरें !

    जवाब देंहटाएं
  9. आपकी खुशियों में शरीक होकर बहुत अच्छा लगा.
    आपको बच्ची सा बना देख अच्छा लगा.आप यूँ ही सदा खिलखिलाती रहें.

    बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत खूब .. अंदाज़े बयान
    जन्मदिन की बधाई

    जवाब देंहटाएं
  11. बच्चे जो ना करवा दें ...
    यादगार लम्हों की खूबसूरत तस्वीरें !

    जवाब देंहटाएं
  12. विलंब से ही सही, जन्मदिन की शुभकामनाएं एवं बधाई
    मिलिए सुतनुका देवदासी और देवदीन रुपदक्ष से रामगढ में
    जहाँ रचा गया महाकाव्य मेघदूत।

    जवाब देंहटाएं

अपने विचारो से हमे अवगत कराये……………… …आपके विचार हमारे प्रेरणा स्त्रोत हैं ………………………शुक्रिया