पता नहीं क्यों
अब मेहंदी लगे हाथों
का आकर्षण
नहीं लुभाता मुझे
और तुम जानते हो
कभी वो वक्त था
जब मेहंदी
मेरी रूह में बसती थी
जब मेहँदी का रंग
मेरी सांसों संग
महकता था
जब मेहंदी के लिए
मैं रात रात भर जागा करती थी
तीलियों से मेहँदी लगाना
कहाँ सुगम था
आज कल जैसे थोड़े ही
कि कीप बनाओ और झट लगा दो
वो वक्त और था
जब मेहंदी एक परंपरा होती थी
जब मेहंदी सिर्फ मेहंदी नहीं होती थी
उसमे साजन का प्यार घुला होता था
मेहंदी लगे हाथ देख
अन्दर ही अन्दर
एक शोखी सी अंगडाई लेती थी
तभी तो सुबह उठकर
सबसे पहले उसके रंग पर
निगाह जाती थी
रंग .......हाँ , मेहंदी का रंग
बस उसी पर तो सारा
दारोमदार होता था
जो कहीं ना कहीं
मन के किसी चोर को
हकीकत बयां कर जाती थी
जितना गाढ़ा रंग होता था
उतनी ही हया की लाली
सुर्ख हो जाती थी कपोलों पर
और इतराने लगती थी खुद पर
मगर ना जाने
वक्त का कैसा उल्टा पहिया घूमा
मेहंदी ने मुझसे नाता सा ही तोड़ लिया
चाह तो आज भी परवान चढ़ती है
मगर फिर सब अवांछित सा लगता है
क्योंकि
प्रेम कब मेहंदी के रंग का मोहताज रहा है
ये बात शायद अब समझ आ गयी है
तभी जो मेहंदी तुमने अपने प्रेम के रंगों से घोली है
वो ही तो मेरी आत्मा पर लगी है
और उसका सुर्ख रंग
नहीं छूटेगा जन्म जन्मान्तरों तक
फिर बताओ तो ज़रा
इन दिखावे के रिवाजों की कर्ज़दार मैं क्यों बनूँ ........है ना साजन !!!!!!!!!!
अब मेहंदी लगे हाथों
का आकर्षण
नहीं लुभाता मुझे
और तुम जानते हो
कभी वो वक्त था
जब मेहंदी
मेरी रूह में बसती थी
जब मेहँदी का रंग
मेरी सांसों संग
महकता था
जब मेहंदी के लिए
मैं रात रात भर जागा करती थी
तीलियों से मेहँदी लगाना
कहाँ सुगम था
आज कल जैसे थोड़े ही
कि कीप बनाओ और झट लगा दो
वो वक्त और था
जब मेहंदी एक परंपरा होती थी
जब मेहंदी सिर्फ मेहंदी नहीं होती थी
उसमे साजन का प्यार घुला होता था
मेहंदी लगे हाथ देख
अन्दर ही अन्दर
एक शोखी सी अंगडाई लेती थी
तभी तो सुबह उठकर
सबसे पहले उसके रंग पर
निगाह जाती थी
रंग .......हाँ , मेहंदी का रंग
बस उसी पर तो सारा
दारोमदार होता था
जो कहीं ना कहीं
मन के किसी चोर को
हकीकत बयां कर जाती थी
जितना गाढ़ा रंग होता था
उतनी ही हया की लाली
सुर्ख हो जाती थी कपोलों पर
और इतराने लगती थी खुद पर
मगर ना जाने
वक्त का कैसा उल्टा पहिया घूमा
मेहंदी ने मुझसे नाता सा ही तोड़ लिया
चाह तो आज भी परवान चढ़ती है
मगर फिर सब अवांछित सा लगता है
क्योंकि
प्रेम कब मेहंदी के रंग का मोहताज रहा है
ये बात शायद अब समझ आ गयी है
तभी जो मेहंदी तुमने अपने प्रेम के रंगों से घोली है
वो ही तो मेरी आत्मा पर लगी है
और उसका सुर्ख रंग
नहीं छूटेगा जन्म जन्मान्तरों तक
फिर बताओ तो ज़रा
इन दिखावे के रिवाजों की कर्ज़दार मैं क्यों बनूँ ........है ना साजन !!!!!!!!!!
करवाचौथ की अग्रिम शुभकामनाएँ!
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर भाव ..
जवाब देंहटाएंअच्छी लगी रचना
सचमुच अब पहले की सी मासूमियत खोती जा रही है त्योहारों में..
जवाब देंहटाएंबहुत ही शानदार लिखा है आपने |
जवाब देंहटाएंutkristh prastuti,bahut sundar
जवाब देंहटाएंवाह ... खूबसूरत से अहसास मेंहदी के रंग रंगी यह अभिव्यक्ति
जवाब देंहटाएंवक़्त पसंद को बढाता घटाता है .... क्यूँ ? - काश इसे समझा जा सकता
जवाब देंहटाएंKinda poem which brings smile on ya face.. :)
जवाब देंहटाएंM bhi hamesha use dhamkaati thi k aaj agar mehndi nahi lagi to tumhari khair nahi.. aur ab.. :)
अति सुन्दर रचना..
जवाब देंहटाएंBEHTAREEN "मैं रात रात भर जागा करती थी
जवाब देंहटाएंतीलियों से मेहँदी लगाना
कहाँ सुगम था
आज कल जैसे थोड़े ही
कि कीप बनाओ और झट लगा दो
वो वक्त और था
जब मेहंदी एक परंपरा होती थी
जब मेहंदी सिर्फ मेहंदी नहीं होती थी
उसमे साजन का प्यार घुला होता था"
सुंदर काव्य
जवाब देंहटाएंसभी ब्लॉग पोस्टों एवं टिप्पणियों का बैकअप लीजिए
जवाब देंहटाएंरचना एक विरोध को लेकर प्रेमके छीजने को लेकर आगे बढती है और आखिर में प्रेम में ही विलीन हो जाती है .यही हमारे वक्त का साज़ है -ना ना करते प्यार तुम्ही से कर गई ,कर गई ,कर गई
dil ke bhawon ko accha roop diya kavita ke bahaane ....
जवाब देंहटाएंमेहंदी का रंग ...मन के किसी चोर को ..हकीकत बयाँ कर जाती थी ...
जवाब देंहटाएंवाह क्या बात है .... आपकी लेखनी का मैं तो कायल ही हो गया। ये कविता अंतिम में अचानक एक मोड़ लेती है इस पोस्ट के अंतिम चरण तक आपने जो suspense बनाये रखा है वो तो काबिले तारीफ है .. ऐसी लेखनी कभी कभी पढने को मिलती है इसे बनायें रखे।
आपके ब्लॉग पर आकर काफी अच्छा लगा।मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत हैं।अगर आपको अच्छा लगे तो मेरे ब्लॉग से भी जुड़ें।धन्यवाद !!
http://rohitasghorela.blogspot.com/2012/10/blog-post.html
मेहंदी का रंग ...मन के किसी चोर को ..हकीकत बयाँ कर जाती थी ...
जवाब देंहटाएंवाह क्या बात है .... आपकी लेखनी का मैं तो कायल ही हो गया। ये कविता अंतिम में अचानक एक मोड़ लेती है इस पोस्ट के अंतिम चरण तक आपने जो suspense बनाये रखा है वो तो काबिले तारीफ है .. ऐसी लेखनी कभी कभी पढने को मिलती है इसे बनायें रखे।
आपके ब्लॉग पर आकर काफी अच्छा लगा।मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत हैं।अगर आपको अच्छा लगे तो मेरे ब्लॉग से भी जुड़ें।धन्यवाद !!
http://rohitasghorela.blogspot.com/2012/10/blog-post.html
जब रूह रंग गयी मेंहंदी के रंग में फिर मेंहंदी की क्या चाहत .... बहुत भाव पूर्ण रचना
जवाब देंहटाएंबेहद कोमल अहसास ...प्रेम दिखावे का मोहताज नहीं.....पर क्या प्रेम में अभिव्यक्ति का साधन भी आवश्यक अवयव है??...विचारणीय प्रश्न ....सादर अभिनन्दन
जवाब देंहटाएं