प्रेम की चिरपरिचित आवाज़
जिसे सुन सुन तिड़क उठती है अन्दर की लड़की
जिसे सुन सुन तिड़क उठती है अन्दर की लड़की
देव तुम हो ,,,,,,,हाँ यहीं हो
मेरी निगाहों में देखो
तुम्हारी ही तस्वीर नज़र आएगी
और आकाश सुनहरी ...........
बस जरूरत है तो सिर्फ मेरी आँख से देखने की ..........
मेरी निगाहों में देखो
तुम्हारी ही तस्वीर नज़र आएगी
और आकाश सुनहरी ...........
बस जरूरत है तो सिर्फ मेरी आँख से देखने की ..........
हे देव ! क्या सुन पाए मेरा अनकहा ?
क्या अब लिख पाओगे फिर कभी कोई कविता ?
क्या अब लिख पाओगे फिर कभी कोई कविता ?
दर्द के बाज़ार में मायूसियों की अकेली खरीदार हूँ मैं !!!
दर्द के बाज़ार में मायूसियों की अकेली खरीदार हूँ मैं......
जवाब देंहटाएंबहुत भाव पूर्ण और सुन्दर रचना बधाई
कम शब्दों में गहरी बात कर दी है..उत्तम।
जवाब देंहटाएं