अंधेरों की पाँख पर बीजती सुबहों में
इन्द्रधनुषी रंगों की छटा
यूँ ही नहीं उतरी होती
कोई कसमसाती रात की रानी के
जब गिरते हैं टेसू
तब जाकर सुबह की अलसाई आँखों में
उतरती है एक बूँद ओस की
और इस बार समेटना है ओस की हर बूँद को
उसकी क्षणभंगुरता में पहुँचने से पहले
बनाना है दीर्घकालिक उसका जीवन
बूँद बूँद से घट भरने की तर्ज पर
सामूहिक प्रयास की गंगा बहाने के लिए
एक डुबकी खुद लगानी होती है
तब जाकर गोमुख से गंगा निकला करती है जिस तरह
उसी तरह मानव श्रृंखला बना करती है
संवेदनाओं की फसल पका करती है
संवेदनहीन दौर में जीने के शाप से ग्रसित हम लोग
मजबूर नहीं हैं , बताना है एक बार खुद को
सिर्फ तलवार की मूठ पर हाथ होने से नहीं जीती जातीं लड़ाइयाँ
तलवार चलाने के हुनर में माहिर होना भी जरूरी है
शह और मात का खेल नहीं ज़िन्दगी
बताना है इस बार जन जन को
जगानी हैं उनमे सोयी हुई खुद्दारी
'मैं और मेरे' से परे भी है एक जहान
इंसानियत एक शब्द भर नहीं है
परिचित कराना भी है मकसद
बस काफी होगा फिर
सोये शेर की मांद में घुसकर ललकारना भी
संभव हो जाएगा फिर
इन्द्रधनुष के हर रंग पर अपना नाम लिखना भी
बुनियाद की मजबूती ही इमारत की दीर्घकालिकता निश्चित किया करती है
और आज कमजोर बुनियादों का शहर बन गया है ये जहान
सुन्दर रचना
जवाब देंहटाएंसुन्दर रचना
जवाब देंहटाएं