पेज

सोमवार, 16 दिसंबर 2013

पानी का भी कोई आकार होता है क्या ?

कुछ तस्व्वुर सिर्फ़ ख्यालों की धरोहर ही होते हैं

आकार पाते ही नहीं......
............
लफ़्ज़ भी बेमानी हो जाते हैं वहाँ 

और तुम परे हो इन सबसे 

ना लफ़्ज़ , ना आकार , ना रूप , ना रंग

मगर फिर भी हो तुम यहीं कहीं 

मेरे हर पल मे, हर सांस मे, हर धडकन मे 

बताओ तो ज़रा बिना तस्व्वुर की मोहब्बत का हश्र 

पानी का भी कोई आकार होता है क्या ?

10 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी इस सुन्दर प्रविष्टि की चर्चा कल मंगलवार १७/१२/१३को चर्चामंच पर राजेश कुमारी द्वारा की जायेगी आपका वहाँ हार्दिक स्वागत है

    जवाब देंहटाएं
  2. पानी , हवा, धूप का आकार कहाँ , जिस से होकर गुजरे , जिसमे समाये , उस जैसा ही !

    जवाब देंहटाएं
  3. रहिमन पानी राखिये...पानी सा ढल जाना आ जाये जिसे वह प्रेम बच जाता है

    जवाब देंहटाएं
  4. पानी तो पानी होता,रूप रंग में ग्यानी होता है
    रूप हजारों इसके होते, जीवन का दानी होता है

    जवाब देंहटाएं
  5. सुन्दर दार्शनिक भावों का संचार करती प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  6. कल 19/12/2013 को आपकी पोस्ट का लिंक होगा http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर
    धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं

अपने विचारो से हमे अवगत कराये……………… …आपके विचार हमारे प्रेरणा स्त्रोत हैं ………………………शुक्रिया