आज ख्यालों से नीकलकर ख्यालों ने मुझसे बात की
हर जज्बे को बयां किया हर हाल की बात की
कुच्छ अपनी सुनाई कुछ हमारी सुनी
अपनी खामोशियों को दिखाया अपने दर्द को दिखाया
जो जो न हम जानते थे वो भी बताया
अजब वो समां था जहाँ सिर्फ़
हम थे और हमारे ख्याल थे
ख्यालों ने हमें ख्यालों में रहने को कहा
गर कर दिया बयां तो फिर जीने को क्या रहा
इस तरह कुच्छ हमने अपने ही ख्यालों से
उनके जज्बातों को जाना
ख्यालों से ख्यालों की मुलाक़ात भी अजब थी
bhut sundar khayal se likhe gye hai ye khayal. bhut badhiya. jari rhe.
जवाब देंहटाएंगर कर दिया बयां तो फिर जीने को क्या रहा
जवाब देंहटाएंइस तरह कुच्छ हमने अपने ही ख्यालों से
उनके जज्बातों को जाना
वाह जी वाह अति सुंदर रचना