उधार की ज़िन्दगी
किश्तों में चुकती है
हर पल उधार की तलवार
सिर पर लटकती है
ज़िन्दगी हर किश्त में
तिनके सी
पल पल बिखरती है
इस पल पल बिखरती
ज़िन्दगी से
उधारी तब भी न
चुकती है
ये कैसा उधार है
ये कैसी किश्तें हैं
देते देते ज़िन्दगी
कम पड़ जाती है
मगर
किश्तें कम नही होतीं
हर किश्त पर गुमान होता है
अब इस उधार से
मुक्त हो जायेंगे
पर हर किश्त के बाद
उधारी तब भी
क्यूँ खड़ी रह जाती है
ये पल पल कम पड़ती ज़िन्दगी
उधारी बढाती जाती है
और किश्तें देते देते हम
फिर उसी क़र्ज़ में
डूबे हुए
मौत के आगोश में
सो जाते हैं
फिर एक बार
उधार चुकाने के लिए
किश्तों में
ज़िन्दगी बुलाती है
और हम
बंधुआ मजदूर की मानिन्द
चुकाने को मजबूर हो जाते हैं
फिर एक बार
जवाब देंहटाएंउधार चुकाने के लिए
किश्तों में
ज़िन्दगी बुलाती है
और हम
बंधुआ मजदूर की मानिन्द
चुकाने को मजबूर हो जाते हैं
-बहुत उम्दा!! सुन्दर!
सही है.....बहुत सुंदर लिखा।
जवाब देंहटाएंजिंदगी से रूबरू कराती कविता| किश्तों की शक्ल में जिंदगी की सच्चाई बयान की है आपने|
जवाब देंहटाएंजिन्दगी की सच्चाई की बयानगी है आपकी यह रचना... काश जिन्दगी गबां कर भी यह किश्तें पूरी हो जाती..कभी कभी तो वयाज चुकाते चुकाते ही जिन्दगी खत्म हो जाती है मूल फ़िर भी रह जाता है..
जवाब देंहटाएंone of your very bests...
जवाब देंहटाएंzindagi ki ek behatreen paribhasha.
badhai
जिदंगी को फिर से एक नई परिभाषा में बदल दिया। सच पूछिए आपकी सोच और लेखनी कमाल की है।
जवाब देंहटाएंफिर एक बार
उधार चुकाने के लिए
किश्तों में
ज़िन्दगी बुलाती है
और हम
बंधुआ मजदूर की मानिन्द
चुकाने को मजबूर हो जाते हैं
क्या कहूँ। अद्भुत लिखा है।
फिर एक बार
जवाब देंहटाएंउधार चुकाने के लिए
किश्तों में
ज़िन्दगी बुलाती है
और हम
बंधुआ मजदूर की मानिन्द
चुकाने को मजबूर हो जाते हैं
बहुत बेहतरीन!! बधाई।