बचपन के वो कोमल कोमल मासूम हाथ
जिनमें खिलोने और गुडिया होनी चाहिए थी
पढने को किताबें होनी चाहिए थी
दो वक्त की रोटी के लिए
घर में चूल्हा जलाने के लिए
छोटे छोटे हाथों से
लकड़ी का बुरादा
बोरियों में ऐसे भर रहे थे
जैसे कोई सेठ
तिजोरी में
सोना समेट रहा हो
उनके लिए तो शायद
वो बुरादा ही
सोने से बढ़कर था
आंखों में शाम की
रोटी के पलते सपने
ऐसे दिख रहे थे
जैसे किसी प्रेमी को
उसका प्यारा मिल गया हो
बचपन में ही
बड़े होते ये बच्चे
पेट के लिए जुगाड़
करना सीख जाते हैं
और इंसान बड़ा होकर भी
कभी इन्हें न जान पाता है
इन पर अपने सपनो का
महल बना लेता है
अपनी आशाओं को
पंख लगा देता है
अपने दामन को
खुशियों के तोहफों से
तो भर लेता है
मगर इतना नही सोचता कि
जितनी शिद्दत से
हमने ऑस्कर को चाहा है
गर इतनी शिद्दत से
इन मासूमों को चाहा होता
तो ..................................
इनका भविष्य बदल गया होता
मेरे देश को तो तभी
ऑस्कर मिल गया होता
वंदना जी बहुत सराहनीय कविता लिखी है, यह हक़ की बात है!
जवाब देंहटाएं---
चाँद, बादल और शाम
बहुत सही कहा आपने ..सच को बताती एक सशक्त कविता
जवाब देंहटाएंमगर इतना नही सोचता कि
जितनी शिद्दत से
हमने ऑस्कर को चाहा है
गर इतनी शिद्दत से
इन मासूमों को चाहा होता
तो ..................................
इनका भविष्य बदल गया होता
मेरे देश को तो तभी
ऑस्कर मिल गया होता
vandana ji bahut gehri baat keh gayi aap,sach agar hum har ek jan ek bhi aise bachheko chahe aur kuch kare to uska bachpan in galiyon nahikhota.aur wahi sahi oscar hota,sundar rachana satya kehti badhai.
जवाब देंहटाएंआज फिर से मासूम से शब्दों से एक सच कह दिया। बहुत बेहतरीन।
जवाब देंहटाएंजितनी शिद्दत से
जवाब देंहटाएंहमने ऑस्कर को चाहा है
गर इतनी शिद्दत से
इन मासूमों को चाहा होता
तो ..................................
इनका भविष्य बदल गया होता
मेरे देश को तो तभी
ऑस्कर मिल गया होता"
आपकी रचना की इन पंक्तियों की जितनी प्रशंशा की जाये कम है....बहुत खूब लिखा है आपने...आस्कर की खुशियाँ मनाने वालों के मुहं पर तमाचा है...
नीरज
achchi rachna he..
जवाब देंहटाएंसोने से बढ़कर था
आंखों में शाम की
रोटी के पलते सपने
.....wah in panktiyo ne mujhe sabse adhik prabhavit kiya..