उस एक स्वरुप में
क्यूँ न खोजा तूने
जो दूसरे में पाना
चाहता है
मानव तू क्यूँ
भटकना चाहता है
भावों के दलदल में
क्यूँ धँसता जाता है
तेरे हर ख्वाब की
ताबीर वहीँ है
हर चाहत का
हासिल वही है
हर राह की
मंजिल वही है
फिर क्यूँ तू
मरुभूमि में
जल के कण
ढूंढ़ना चाहता है
क्यूँ सागर से
प्यास बुझाना
चाहता है
तेरा चाँद तेरे साथ है
फिर क्या भटकने की बात है
खोज , जो खोजना है
पा , जो पाना चाहता है
दे , जो देना चाहता है
मगर सिर्फ़
उसी स्वरुप में
उसी दिव्य रूप में
जो तेरे साथ है
तेरे पास है
फिर क्यूँ तुझे
झूठे प्यार की तलाश है
मृगतृष्णा को छोड़
उस कच्चे धागे की
डोर से बंधकर
तो देख एक बार
हर ओर
रौशनी होगी
सितारों सी चमक होगी
बहारों की महक होगी
मत ढूंढ बाहर कहीं
तेरा महबूब
उसी स्वरुप में
तुझे मिल जाएगा
जिसे तूने कभी
चाहने की कोशिश न की
जिसके अंतस में
दिया कभी जलाया ही नही
एक बार
तू कोशिश तो कर
फिर दूसरा न कोई रूप
दूसरा न कोई स्वरुप
तुझे दिख पायेगा
तेरा अपना महबूब ही
उसमें मिल जाएगा
तू एक बार
उसके अंतस में
उतर कर तो देख
waah !!
जवाब देंहटाएंsahi likha hai aapne
ek achchhi rachna
मगर सिर्फ
जवाब देंहटाएंउसी स्वरुप में ,
उसी दिव्य रूप में
जो तेरे साथ है
तेरे पास है
फिर क्यों तुझे
झूठे प्यार की तलाश है
बहुत सुन्दर भाव एक सन्देश देते हुए !
bahut hi alag andaj laga isbar aapaka ........behad sundar abhiwyakti.
जवाब देंहटाएंबहुत ही गहरे भावों के साथ भावपूर्ण रचना, बधाई ।
जवाब देंहटाएंतेरा अपना महबूब ही
जवाब देंहटाएंउसमें मिल जाएगा
तू एक बार
उसके अंतस में
उतर कर तो देख
महबूब को पाना है तो ह्रदय में उतरना ही पड़ेगा
कस्तूरी कुंडली बसे मृग ढूंढे जग माही ..!!
जवाब देंहटाएंबहुत गहरे में जाकर लिखने लगी है आप। और जो लिखा है वो सच भी लिखा है। पर ना जाने क्यों आदमी को सबकुछ पता है पर फिर भी भटकता है। और शायद यही जिदंगी का फलसफा है।
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छा लिखा है आपने।
एक बार
जवाब देंहटाएंतू कोशिश तो कर
फिर दूसरा न कोई रूप
दूसरा न कोई स्वरुप
तुझे दिख पायेगा
तेरा अपना महबूब ही
उसमें मिल जाएगा
तू एक बार
उसके अंतस में
उतर कर तो देख
बहुत सुन्दर भाव पूर्ण अभिव्यक्ति लिखी है।
जितनी वार रचना पढ़ता हूँ
उतना ही आनन्द देती है।
बधाई!
उस एक स्वरुप में
जवाब देंहटाएंक्यूँ न खोजा तूने
जो दूसरे में पाना
चाहता है
गूढार्थ की यह रचना और अभिव्यक्ति सार्थक है
अद्भुत शब्द और भाव लिए आपकी ये रचना विलक्षण है...बधाई...
जवाब देंहटाएंनीरज
isliye ki MANAV he.
जवाब देंहटाएंMAANAV he to saare janjaal bhi he.
vese aapki rachna yatharthvadi he. achhi he.
वाह जी क्या बात है। लाजवाब रचना, बहुत-बहुत बधाई
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर!!अपने भीतर उतर कर लिखी है यह रचना।अच्छी लगी।
जवाब देंहटाएंaaj kaafi dinon baad aapke blog par aana huaa sundar rachna ke liye badhaayi श्रीमती के नाम ghazal
जवाब देंहटाएंwaah bada sundar likha hain aapne
जवाब देंहटाएंवंदना जी प्यार एक ऐसी चीज़ है जिसे चाह कर भी जबरदस्ती नहीं किया जा सकता ...हाँ अपने फर्जों को निभाते रहिये इतना तो कर ही सकते हैं .....!!
जवाब देंहटाएंये जिंदगी तो एक अनंत खोज है जो चलती रहती है!हम किसी ना किसी तलाश में जीवन भर भटकते रहते है मृग मरीचिका की सी तलाश में..
जवाब देंहटाएंवाह खुद को आइना दिखाती रचना खुद देखती जीवन एक ऐसी रचना इस रचना मे मे क्या देखूं ये रचना तो खुद ही इतनी प्रभावशाली है जिसके सामने मेरे शब्द कम पड़ जाते हैं........काफी समय बाद आया तो अच्छा लगा.......उम्मीद है आपको भी लगा होगा....थोडा अन्दर से भी मन परेशां था इसलिए आ नहीं पाता था
जवाब देंहटाएंमाफ़ी चाहूंगा स्वास्थ्य ठीक ना रहने के कारण काफी समय से आपसे अलग रहा
अक्षय-मन "मन दर्पण" से
कविता के बहाने आपने बहुत गहरे भाव कह दिये हैं।
जवाब देंहटाएं------------------
11वाँ राष्ट्रीय विज्ञान कथा सम्मेलन।
गूगल की बेवफाई की कोई तो वजह होगी?
लाजवाब रचना.....बहुत सुन्दर....keep it up
जवाब देंहटाएं