पेज

सोमवार, 5 सितंबर 2011

राधा जू ने जन्म लियो है



राधाष्टमी की हार्दिक बधाईयाँ

राधा जू ने जन्म लियो है
बरसाने में धूम मचो है
भक्तों के ह्रदय हुलस रह्यो है
बृषभानु आँगन दमक रह्यो है
बृजनारी मंगल गा रही हैं
आओ मनावे सखी मंगल आज
राधा बिना तो कृष्ण भी आधा
प्रेम रस ने जनम लियो है
प्रेम की नयी प्रीत गढ्यो है
बजने लगे बधावे आज
वंशी की धुन प्रगट भई आज
कृष्ण को पूर्ण करने आई किशोरी आज
देखो प्रेम रंग उमड रह्यो है
बृज आँगन कैसे हुलस रह्यो है
शंख ध्वनि गूंज रही है
दुंदुभी भी बाज रही है
देवता स्तुति कर रहे हैं
राधा जू को नमन कर रहे हैं
अद्भुत दृश्य छा गया है
राधे का चमत्कार छा गया है
मुखकमल सभी खिल गये हैं
राधे राधे जप रहे हैं
प्रेम की वर्षा मे भीग रहे हैं
राधे कृपा दृष्टि को तरस रहे हैं
चरण रज पाने को भटक रहे हैं
जन्मो की प्यास बुझा रहे है
एकटक दर्शन कर रहे हैं

राधा रंग बरस रह्यो है

राधा रंग बरस रह्यो है…………


3 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत अच्छी और प्रेरक रचना है|

    जवाब देंहटाएं
  2. राधा जी का जनम दिन मुबारक ... इस दिन का पता नहीं था मुझे तो ... आपका शुक्रिया ...

    जवाब देंहटाएं
  3. जन्मो की प्यास बुझा रहे है
    एकटक दर्शन कर रहे हैं
    राधा रंग बरस रह्यो है
    राधा रंग बरस रह्यो

    राधा रंग बरसाकर आपने
    वातावरण भक्तिमय बना दिया
    है,वंदना जी.

    बहुत बाहर आभार आपका.
    आपको भी हार्दिक बधाई.

    जवाब देंहटाएं

अपने विचारो से हमे अवगत कराये……………… …आपके विचार हमारे प्रेरणा स्त्रोत हैं ………………………शुक्रिया