दोस्तों
ओपन बुक्स ऑनलाइन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता " चित्र से काव्य तक" में मेरी इस कविता को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है जिसका लिंक निम्न है जहाँ तीनो विजेताओं की रचनायें लगी हैं .........http://openbooksonline.com/group/pop/forum/topic/show?id=5170231%3ATopic%3A169440&xg_source=मशग
ओपन बुक्स ऑनलाइन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता " चित्र से काव्य तक" में मेरी इस कविता को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है जिसका लिंक निम्न है जहाँ तीनो विजेताओं की रचनायें लगी हैं .........http://openbooksonline.com/group/pop/forum/topic/show?id=5170231%3ATopic%3A169440&xg_source=मशग
यूँ ही नहीं कोई मौत के कुएं में सिर पर कफ़न बाँधे उतरता है
ये रोज पैंतरे बदलती ज़िन्दगी
कभी मौत के गले लगती ज़िन्दगी
हर पल करवट बदलती है
कभी साँझ की दस्तक
तो कभी सुबह की ओस सी
कभी जेठ की दोपहरी सी तपती
तो कभी सावन की फुहारों सी पड़ती
ना जाने कितने रंग दिखाती है
और हम रोज इसके हाथों में
कठपुतली बन
एक नयी जंग के लिए तैयार होते
संभावनाओं की खेती उपजाते
एक नए द्रव्य का परिमाण तय करते
उम्मीदों के बीजों को बोते
ज़िन्दगी से लड़ने को
और हर बाजी जीतने को कटिबद्ध होते
कोशिश करते हैं
ज़िन्दगी को चुनौती देने की
ये जानते हुए कि
अगला पल आएगा भी या नहीं
हम सभी मौत के कुएं में
धीमे -धीमे रफ़्तार पकड़ते हुए
कब दौड़ने लगते हैं
एक अंधे सफ़र की ओर
पता भी नहीं चलता
मगर मौत कब जीती है
और ज़िन्दगी कब हारी है
ये जंग तो हर युग में जारी है
फिर चाहे मौत के कुएं में
कोई कितनी भी रफ़्तार से
मोटर साइकिल चला ले
खतरों से खेलना और मौत से जीतना
ज़िन्दगी को बखूबी आ ही जाता है
इंसान जीने का ढंग सीख ही जाता है
तब मौत भी उसकी जीत पर
मुस्काती है , हाथ मिलाती है
जीने के जज्बे को सलाम ठोकती है
जब उसका भी स्वागत कोई
ज़िन्दगी से बढ़कर करता है
ना ज़िन्दगी से डरता है
ना मौत को रुसवा करता है
हाँ , ये जज्बा तो सिर्फ
किसी कर्मठ में ही बसता है
तब मौत को भी अपने होने पर
फक्र होता है ..........
हाँ , आज किसी जांबाज़ से मिली
जिसने ना केवल ज़िन्दगी को भरपूर जिया
बल्कि मौत का भी उसी जोशीले अंदाज़ से
स्वागत किया
समान तुला में दोनों को तोला
मगर
कभी ना गिला - शिकवा किया
जानता है वो इस हकीकत को
यूँ ही नहीं कोई मौत के कुएं में
सिर पर कफ़न बाँधे उतरता है
क्यूँकि तैराक ही सागर पार किया करते हैं
जो ज़िन्दगी और मौत दोनो से
हँसकर गले मिलते हैं
जो जिंदगी और मौत दोनों से,
जवाब देंहटाएंहंसकर गले मिलते हैं ...
बेहद सशक्त भावों को व्यक्त के साथ बेहतरीन अभिव्यक्ति ।
bahut sundar rachna hai, gahan aur gambheer....badhaii Vandana ji.
जवाब देंहटाएंप्रतियोगिता में विजयी होने के लिए बधाई!
जवाब देंहटाएंचित्र के अनुरूप भाव सुन्दरता से व्यक्त हुए हैं!
इंसान जीने का ढंग सीख ही जाता है तब मौत भी उसकी जीत पर मुस्काती है , हाथ मिलाती है जीने के जज्बे को सलाम ठोकती है जब उसका भी स्वागत कोई ज़िन्दगी से बढ़कर करता है ना ज़िन्दगी से डरता है ना मौत को रुसवा करता है हाँ , ये जज्बा तो सिर्फ किसी कर्मठ में ही बसता है तब मौत को भी अपने होने पर फक्र होता है ..........
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत बधाई वंदना जी.
आप विचारों और भावों को सुंदरता से प्रस्तुत
करतीं है.
सुन्दर प्रस्तुति के लिए आभार.
badhaayee,
जवाब देंहटाएंsundar rachnaa
gahan vichar
कृपया बधाई स्वीकारें।
जवाब देंहटाएंbadhaai...aap deserve karti hain ... kitni shaandaar rachna hai , waakai
जवाब देंहटाएंयूँ ही नहीं कोई मौत के कुएं में सिर पर कफ़न बाँधे उतरता है
सुन्दर रचना वाकई पुरूस्कार पाने की हक़दार है आप बधाई
जवाब देंहटाएंइस उत्कृष्ट प्रविष्टी की चर्चा कल शनिवार के चर्चा मंच पर भी की जा रही है!
जवाब देंहटाएंयदि किसी रचनाधर्मी की पोस्ट या उसके लिंक की चर्चा कहीं पर की जा रही होती है, तो उस पत्रिका के व्यवस्थापक का यह कर्तव्य होता है कि वो उसको इस बारे में सूचित कर दे। आपको यह सूचना केवल इसी उद्देश्य से दी जा रही है! अधिक से अधिक लोग आपके ब्लॉग पर पहुँचेंगे तो चर्चा मंच का भी प्रयास सफल होगा।
गहरे भाव और अभिव्यक्ति के साथ बहुत सुन्दर रचना लिखा है आपने जो सराहनीय है!
जवाब देंहटाएंजिन्दगी है तभी मौत आएगी।
जवाब देंहटाएं*
प्रतियोगिता के कुएं में कविता की मोटर साइकिल चलाने के लिए बधाई।
वाह...बेजोड़ रचना...बधाई स्वीकारें.
जवाब देंहटाएंनीरज
प्रतियोगिता में विजयी होने की बहुत बधाई वंदना जी! निसंदेह उत्तम भावों की रचना है.
जवाब देंहटाएंCongratulations :)
जवाब देंहटाएंजिंदगी जीने कि कला को अभिव्यक्त करती रचना .
जवाब देंहटाएं..वैसे इंसान में ये खूबी भरपूर है वो हर परिस्थिति मैं स्वयं को ढाल सकता है ...अच्छी प्रस्तुति बधाई
bahut hi sundar or bhavmayi rachana hai...
जवाब देंहटाएंutkrist prastuti...
बहुत खूबसूरत रचना है ।
जवाब देंहटाएंबधाई ।
सचमुच यह पुरस्कृत होने योग्य रचना है।
जवाब देंहटाएंवाह बहुत ही सुंदर रचना ...
जवाब देंहटाएंआदरणीय वंदना जी...
जवाब देंहटाएंइस पुरस्कृत रचना को यहाँ फिर से पढ़ना उतना ही अच्छा लगा...
सादर बधाई...
कुछ तो मजबूरियाँ रही होंगी। बहुत सुन्दर कविता।
जवाब देंहटाएं
जवाब देंहटाएं♥
आदरणीया वंदना जी
नमस्कार !
आपकी रचना तो है ही पुरस्कृत होने लायक …
सुंदर और प्रेरक कविता के लिए साधुवाद !
बधाई और मंगलकामनाओं सहित…
- राजेन्द्र स्वर्णकार
बेहतरीन संदेश देती सुंदर रचना।
जवाब देंहटाएंबधाई हो आपको।
बहुत बधाई...बेहतरीन रचना...
जवाब देंहटाएंbadhai aapko aur bahut gahan aur sunder hai aapki rachna ...
जवाब देंहटाएंजीवन इसी का नाम है
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर रचना । बधाई स्वीकारें ।
जवाब देंहटाएंwoh kya likha hai aap ne
जवाब देंहटाएंbeautiful composition!!
जवाब देंहटाएंvandana ji..aapki yah gahan kriti hausla deti hai..behtarin andaj ki ek shashakt rachna ..sadar badhayee aaur amantran ke sath
जवाब देंहटाएं