नही भूल सकती आज का दिन
मेरी अबूझी पीडा में लगी एक फ़ांस
जो उम्र भर अब सिर्फ़ चुभती रहेगी
मगर पीडा को ना आकार दे पायेगी
जिसकी छाँव में जीवन गुजरा
पल पल कुसुम सा महका
और फिर एक दिन छीन लिया तुमने
आँखों से वो हर इक सपना
जो लहराता था एक बेटी के मनआँगन में
नेह का दरिया बनकर
जो था उसके जीवन का सम्बल
जहाँ जाकर भूल जाती थी वो
अपने जीवन की हर एक उलझन
जिसकी पनाह मे पाती थी
तुम्हारी गोद सा परम दुलार
कैसे कर देते हो तुम
जीवन का जीवन से बिछोह
जो तुम्हारा ही प्रतिरूप होता है
हर बेटी के जीवन की स्नेहमयी गुनगुनी धूप होता है
जिसकी छाँव तले वो निर्भय घूमा करती है
क्यों इतने निष्ठुर हो जाते हो
जो उम्र भर का दर्द दे जाते हो
हे जीवनदाता ……क्यों आता है वो वक्त ज़िन्दगी में
जब छीन लेते हो तुम निज स्वरूप जीवनदाता को ……बेटियों से
मेरी अबूझी पीडा में लगी एक फ़ांस
जो उम्र भर अब सिर्फ़ चुभती रहेगी
मगर पीडा को ना आकार दे पायेगी
जिसकी छाँव में जीवन गुजरा
पल पल कुसुम सा महका
और फिर एक दिन छीन लिया तुमने
आँखों से वो हर इक सपना
जो लहराता था एक बेटी के मनआँगन में
नेह का दरिया बनकर
जो था उसके जीवन का सम्बल
जहाँ जाकर भूल जाती थी वो
अपने जीवन की हर एक उलझन
जिसकी पनाह मे पाती थी
तुम्हारी गोद सा परम दुलार
कैसे कर देते हो तुम
जीवन का जीवन से बिछोह
जो तुम्हारा ही प्रतिरूप होता है
हर बेटी के जीवन की स्नेहमयी गुनगुनी धूप होता है
जिसकी छाँव तले वो निर्भय घूमा करती है
क्यों इतने निष्ठुर हो जाते हो
जो उम्र भर का दर्द दे जाते हो
हे जीवनदाता ……क्यों आता है वो वक्त ज़िन्दगी में
जब छीन लेते हो तुम निज स्वरूप जीवनदाता को ……बेटियों से
क्यूँ छीन लेते हो जीवन दाता को जीवन का यही अंतिम सच है पर मन है की उन यादों को एक पल के लिए भी जुदा नहीं कर सकता जहां हमारी जिन्दगी में कुछ तारीखें खुशियाँ लेकर आती हैं वहीँ कुछ तारीखें खुशियाँ छीन लेती हैं और वो सब हमारे जेहन में हर वक़्त ताजा रहती हैं साझा करने से दुःख कम होता है यहाँ हम सब ब्लोगेर्स वो कंधा है जिस पर सर टिका कर हम सब एक दुसरे से अपना सुख दुःख बाँट सकते हैं हम इस वक़्त भी तुम्हारे साथ हैं
जवाब देंहटाएंis peeda ko ham samajh sakte hain ...hausla banaye rakhen...
जवाब देंहटाएंOH !!
जवाब देंहटाएंदुःख झलक रहा है. परन्तु कुछ बातें इंसान के हाथ में नहीं होतीं.बस यादें होती हैं.जिन्हें बाँट कर हम दुःख थोडा कम कर लिया करते हैं.
जवाब देंहटाएंजो आया है उसे जाना ही है .... भाव प्रवण रचना ...
जवाब देंहटाएंकुछ तारीखें ऐसी ही होती हैं जो कभी नहीं भूली जा सकती हैं लेकिन उन्हें भी जीना पड़ता है और जी कर हमें भी जिन्दा रहना होता है।
जवाब देंहटाएंइस कसमकस भरी जिन्दगी में कुछ तारीखे ऐसी आती हैं जो ताउम्र याद रहती है और वो दुखी व निचोड़ कर चली जाती है .. पर दुःख बांटे बंट जाता है ..
जवाब देंहटाएंखुश रहिये - खुश रखिये ...
मेरी नयी पोस्ट पर आपका स्वागत है
http://rohitasghorela.blogspot.com/2012/11/3.html
भावमय करते शब्दों का संगम है यह अभिव्यक्ति
जवाब देंहटाएंआभार इस प्रस्तुति के लिये
यादें दिल में बस जाती हैं
जवाब देंहटाएंतारीखें यादें ताज़ा कर जाती हैं ....!!!
किसी का बिछड़ना सदा ही दुखद होता ...पर जीवन की यही रीत है ..मर्मस्पर्शी भाव मन तक पहुचे
जवाब देंहटाएंकिसी का बिछड़ना सदा ही दुखद होता ...पर जीवन की यही रीत है ..मर्मस्पर्शी भाव मन तक पहुचे
जवाब देंहटाएंआपकी इस उत्कृष्ट प्रविष्टि की चर्चा कल 4/12/12को चर्चा मंच पर राजेश कुमारी द्वारा की जायेगी आपका स्वागत है
जवाब देंहटाएंगहन पीड़ा झलकाती बहुत भावप्रबल रचना .....धैर्य अपना सबसे सच्चा साथी है .....उसी को साथ रखिए ......
जवाब देंहटाएंआपके दुःख को समझ सकता हूं मैं ... ये पीड़ा भी उम्र भर साथ रहती है ... इंसान के हाथ कुछ नहीं होता ...
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर कविता |
जवाब देंहटाएं