पेज

बुधवार, 15 जनवरी 2014

एक नयी शुरुआत के लिए




ये नया साल नयी खुशियाँ लेकर आया बिटिया का आज जन्मदिन है और उसको उसकी किस्मत ने कहूँ या ईश्वर ने जन्मदिन का तोहफ़ा एक हफ़्ते पहले ही दे दिया जब उसकी जाब बैंक आफ़ इंडिया में लगने की सूचना मिली जिसके लिये मेरी बेटी ने बेहद धैर्य रखा जिसका ये सुखद परिणाम निकला , उसके धैर्य की पूरी परीक्षा उसने दी और उसमें सफ़ल भी हुयी ………आज सबके साथ ये खुशी साझा कर रही हूँ 


एक नये साल के साथ एक नयी शुरुआत के लिए :

ज़िन्दगी दस्तक दे रही है 
बिटिया तुझसे कुछ कह रही है 

नयी बुलंदियां आवाज़ दे रही हैं 
नयी कसौटियाँ भी साथ खड़ी हैं 
ये उत्साह उमंग संग चुनौतीपूर्ण घडी है 
जिस पर तुझे चलना है 
और हिम्मत का एक दीया 
हर मोड़ पर रखना है 
सफलताओं का स्वागत करना है 
पर उन्हें सर पर न चढ़ने देना है 
असफलताओं से सीखना है 
और आगे बढ़ते चलना है 
यही जीवन को दिशा देगा 
तुझे हर संकट से लड़ने का हौसला देगा 
बस अब ना कहीं रुकना है 
मेहनत ,लगन और सच्चाई की राह पर 
आगे ही बढ़ते रहना है 
बस आगे ही बढ़ते रहना है 
खुद को न कभी कमज़ोर समझना 
बस हौसले की बाती जलाये रखना 
राहें खुद रौशन हो जाएँगी 
तेरी पहचान बन जाएँगी 
जब जब तू मुस्कायेगी 
ज़िन्दगी से आँख मिलाएगी 
हजार राहें खुल जाएँगी 
तेरे संयम और हौसले के आगे तो 
किस्मत की रेखाएं भी बदल जाएंगी 
बस इतना याद रखना 

ज़िन्दगी दस्तक दे रही है 
बिटिया तुझसे कुछ कह रही है 

जन्मदिन की असीम शुभकामनायें 
सारे जहान की खुशियाँ तेरी झोली में समाएँ 
एक माँ का बस यही है प्यार , दुलार और आशीर्वाद

6 टिप्‍पणियां:

  1. बिटिया को जन्मदिन की असीम शुभकामनाएं और नए जॉब की बहुत बहुत बधाई

    जवाब देंहटाएं
  2. बिटिया को जन्मदिन की शुभकामनाएं और नए जॉब की बहुत बधाई ...

    जवाब देंहटाएं
  3. बेटी को जन्मदिन की असीम शुभकामनाएं!

    जवाब देंहटाएं
  4. बिटिया को जन्मदिन की असीम शुभकामनाएं और नए जॉब की बहुत बहुत बधाई

    जवाब देंहटाएं

अपने विचारो से हमे अवगत कराये……………… …आपके विचार हमारे प्रेरणा स्त्रोत हैं ………………………शुक्रिया