पेज

मंगलवार, 21 जनवरी 2014

दो घूँट ज़िन्दगी के

चाहे खुद को मिटा देंगे 
मगर दिल ना किसी का दुखायेंगे 
जब ये वादा खुद से कर लेते हैं 
दो घूँट ज़िन्दगी के पी लेते हैं 

उसके चेहरे की हँसी के लिये 
अपने स्वाभिमान को छोड जब 
दोस्त के लिये झुक लेते हैं 
दो घूँट ज़िन्दगी के पी लेते हैं 

फिर चाहे घुट घुट कर जी लेंगे
अपने उसूलों से भी लड लेंगे
जुबाँ पर ना लाने का जब इरादा कर लेते हैं 
दो घूँट ज़िन्दगी के पी लेते हैं 

6 टिप्‍पणियां:

  1. जल्दबाजी मेँ लिखी और पोसट की गई लगती है....आपके स्तर के अनुसार नहीँ लगी

    जवाब देंहटाएं
  2. किसी को जीवन में ऐसे घूँट पी के दूसरे की खुशियाँ मिल सकें जो ऐसे घूँट पीने में कोई बुराई नहीं ...

    जवाब देंहटाएं
  3. शूट नहीं कर रहा आपके साथ :D
    आप तो कई बार दिल दुखाने वाली बातें कहती हैं :)

    जवाब देंहटाएं
  4. @Mukesh Kumar Sinha ha ha ha ......baabhu shoot se dar nahi lagta bachne se lagta hai :)

    जवाब देंहटाएं

अपने विचारो से हमे अवगत कराये……………… …आपके विचार हमारे प्रेरणा स्त्रोत हैं ………………………शुक्रिया