पेज

रविवार, 11 मई 2014

मेरी माँ नहीं जानती क्या होता है मदर्स डे


मेरी माँ नहीं जानती क्या होता है मदर्स डे 
क्योंकि 
वो तो हर पल हर दिन है 
सिर्फ़ और सिर्फ़ 
अपने बच्चों की माँ 
क्या जाने नयी संस्कृति के नए चलन 
उसने तो जाना सिर्फ़ हर दिन हर पल 
अपने बच्चों के लिए जीना 
अपने बच्चों के मुख पर मुस्कान देखने को 
अपना सब कुछ कुर्बान करना 
अपने बच्चों के मुख पर दुख की स्याही देख 
खुद दुखी हो जाना 
वो क्या जाने क्या होता है मदर्स डे 
उसने तो जाना है सिर्फ़ इतना 
बच्चों से ही है जीवन उसका 
फिर कैसे उसे विश करूँ 
जो है जीती हर पल हर दिन मेरे लिए 
गर पूछ बैठी 
क्या सिर्फ़ आज के दिन ही हूँ मैं तेरी माँ 
तो क्या जवाब दूँगी 
इसलिये नहीं चाहती उसे और उसकी तपस्या और स्नेह को 
सिर्फ़ एक दिन में ही समेटना 
और चुप रह करती हूँ मन ही मन वन्दन अभिनन्दन उसका 
क्योंकि 
मेरी माँ नहीं जानती क्या होता है मदर्स डे 

8 टिप्‍पणियां:

  1. यही सच है } माँ का ३६५ दिन है ,एक दिन नहीं !बहुत सुन्दर !
    बेटी बन गई बहू

    जवाब देंहटाएं
  2. जिसने बस देना ही सीखा हो उसके लिए किसी एक दिन कुछ भी लेना ... चाहे दिवस ही क्यों न हो ... माँ के नाम तो हर दिन भी कम हैं ...

    जवाब देंहटाएं
  3. माँ को समर्पित बहुत सुन्दर शब्द गढे हैँ आपने आदरणीय वन्दना जी

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुन्दर और सार्थक रचना है वंदना जी मेरे विचार से मदर्स डे या कोई भी अन्य दिवस, कम से कम रिश्तों के लिए तो नहीं मनाया जाना चाहिए. जिन रिश्तों को हम पल-पल क्षण-क्षण जीते हैं उनके लिए कोई दिवस निर्धारित करना उस रिश्ते की सीमा निर्धारित करने के सामान है।और माँ का ऋण चुकाने लिए तो दस जन्म भी कम हैं फिर एक दिन मातृ वंदना से क्या होग। आपकी रचना से पूरा इत्तफ़ाक़ रखता हूँ.. सफल और सार्थक लेखन के लिए बधाई.

    और हाँ आपकी पुस्तक का प्रकाशन हुआ है आज ज्ञात हुअ। उसके लिए भी बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  5. वाह ! मातृ दिवस पर सुंदर रचना, बधाई !

    जवाब देंहटाएं
  6. सच है , हमारी माएं नहीं जानती मदर्स डे, वे हर दिन हमारे लिए हैं .
    माँ को नमन !

    जवाब देंहटाएं
  7. सच ही है ......हर दिन माँ का है

    जवाब देंहटाएं
  8. जिनकी मा जीवित हैं उनके तो साल में 365 Mother's day होते हैं ।

    जवाब देंहटाएं

अपने विचारो से हमे अवगत कराये……………… …आपके विचार हमारे प्रेरणा स्त्रोत हैं ………………………शुक्रिया