पेज

शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2011

सबका अपना दृष्टिकोण

क्या अच्छा क्या बुरा
सबका अपना दृष्टिकोण
किसी के लिए जो अच्छा
वो दूजे के लिए बुरा
फिर कैसे अच्छे बुरे की
परिभाषा बांचे हम

शायद होता तो सब
अच्छा ही है दुनिया में
सिर्फ दृष्टिकोण के फर्क से
इन्सान ही बुराई ढूँढ लेता है
और अपने मन मुताबिक
अपने पैमाने बना लेता है
और नयी परिभाषा गढ़ लेता है

फिर कैसे अच्छे बुरे को बांचे हम
कैसे किसी को कम आंके हम
क्यों न अपनी सोच बदलें हम
हर बात मे अच्छा देखें हम
नज़र बदलते ही नज़ारा बदल जायेगा
जो बुरा नज़र आता था अच्छा नज़र आयेगा
फिर जीवन सबका संवर जायेगा
एक स्वर्ग धरती पर भी उतर आयेगा

37 टिप्‍पणियां:

  1. हर बात मे अच्छा देखें हम
    नज़र बदलते ही नज़ारा बदल जायेगा
    जो बुरा नज़र आता था अच्छा नज़र आयेगा
    फिर जीवन सबका संवर जायेगा
    एक स्वर्ग धरती पर भी उतर आयेगा
    --
    बहुत ही बढ़िया सन्देश दिया है आपने आज की रचना में।
    काश् यह सम्भव हो!
    मगर प्रयास तो करते ही रहना चाहिए!

    जवाब देंहटाएं
  2. सही लिखा है आपने। दुनिया में कोई भी बुरा नहीं। हर सिक्‍के के दो पहलू होते हैं। कहा भी गया है, जो हुआ अच्‍छे के लिए हुआ, जो हो रहा है वह भी अच्‍छे के लिए हो रहा है और जो होगा वह भी अच्‍छे के लिए ही होगा। यह भी कहा गया है, मन का हो तो अच्‍छा, मन का न हो तो और भी अच्‍छा।

    जवाब देंहटाएं
  3. शायद होता तो सब
    अच्छा ही है दुनिया में
    सिर्फ दिृष्टिकोण के फर्क से
    इन्सान ही बुराई ढूॅढ लेता है
    और अपने मन मुताबिक
    अपने पैमाने बना लेता है
    और नयी परिभाषा गढ़ लेता है।

    बिल्कुल सही कह रही है आप। इंसान की सोच ही अच्छी और बुरी होती है।

    जवाब देंहटाएं
  4. बिलकुल सही कहा।

    मुझे तो लगता अच्‍छा और बुरा कुछ भी नहीं होता, सिर्फ उसे देखने का नजरिया होता है।

    ---------
    ब्‍लॉगवाणी: एक नई शुरूआत।

    जवाब देंहटाएं
  5. दृष्टिकोण पर आपका नजरिया अच्छा लगा... सही और गलत के पहचान के प्रति सापेक्ष और निरपेक्ष भाव को प्रकट करती कविता बढ़िया है.

    जवाब देंहटाएं
  6. ये तो है हमें हर चीज उसी रूप में दिखती है जैसे हम देखते हैं - 'जाकी रही भावना जैसी प्रभु मूरत देखी तिन तैसी' सकारात्मक सोच और नकारात्मक सोच इसी के लिए बनी हुई है. दुनियाँ में संघर्ष का कारण यही है. हम अपनी सोच बदल लें तो ये दुनियाँ में सिर्फ प्रेम और सद्भाव ही नजर आएगा.

    जवाब देंहटाएं
  7. 'नज़र बदलते ही नज़ारा बदल जायेगा
    जो बुरा नज़र आता था अच्छा नज़र आयेगा '
    बिलकुल सच कहा वंदना जी ! बस अपनी निगाह का चश्मा उतारने की जरूरत है |

    जवाब देंहटाएं
  8. क्यों न अपनी सोच बदलें हम
    हर बात मे अच्छा देखें हम
    नज़र बदलते ही नज़ारा बदल जायेगा
    जो बुरा नज़र आता था अच्छा नज़र आयेगा

    पते की बात कही है....सुन्दर अभिव्यक्ति

    जवाब देंहटाएं
  9. वंदना जी,

    इस पोस्ट के लिए आपको मेरा सलाम......बहुत ही सुन्दरता से आपने इतने सरल शब्दों में इतनी बढ़िया बाते बतायीं......बहुत सुन्दर|

    जवाब देंहटाएं
  10. आपकी उम्दा प्रस्तुति कल शनिवार (12.02.2011) को "चर्चा मंच" पर प्रस्तुत की गयी है।आप आये और आकर अपने विचारों से हमे अवगत कराये......"ॐ साई राम" at http://charchamanch.uchcharan.com/
    चर्चाकार:Er. सत्यम शिवम (शनिवासरीय चर्चा)

    जवाब देंहटाएं
  11. 'Harbaat me achcha dekhen hum,Najar
    badalte hi najara badal jayega'
    Ab najar badalene ke liye to man ki gharahi me utarana hi padega.
    Achcha to har man me hai,bus khoj karni padegi.Kaha bhi gaya hai:-
    "jin khoja tin paaia,ghere pani paith"
    Vandanaji aap badhai ki patra hai,jo man ki gharaion me utar kar
    moti chun chun la rahi hai.Kaas!
    hum sub bhi utar paye man ki gahraio me achcha dundhne ke liye.

    जवाब देंहटाएं
  12. सही बात है.. सब नज़र-नज़र का खेल है..

    जवाब देंहटाएं
  13. शायद होता तो सब
    अच्छा ही है दुनिया में
    सिर्फ दृष्टिकोण के फर्क से
    इन्सान ही बुराई ढूँढ लेता है

    बिलकुल सच कहा है आपने सिर्फ इंसान के नजरिये की बात होती है ! बहुत ही अच्छा सन्देश दिया है इस कविता के माध्यम से !

    बहुत आभार !!

    जवाब देंहटाएं
  14. सही कहा आपने जो किसी की नज़र में कोई अच्छी बात किसी के लिए बुरी भी हो सकती है और किसी की बुरी बात किसी को अच्छी भी लग सकती है.

    सब अपना अपना सोचने का तरीका है/दृष्टिकोण है.

    सादर

    जवाब देंहटाएं
  15. बढ़िया सन्देश दिया है आपने ,काश ऐसा हो पाता !

    जवाब देंहटाएं
  16. आपका नजरिया अच्छा लगा...वंदना जी

    जवाब देंहटाएं
  17. बहुत ही सार्थक सन्देश देती , एक बेहतरीन रचना ।

    जवाब देंहटाएं
  18. बुरा जो देखन मैं चला, बुरा न मिलिया कोई।
    जो दिल खोजा आपना, मुझसा बुरा न कोई॥

    जवाब देंहटाएं
  19. बहुत सुंदर संदेश दिया आप ने इस रचना के माध्यम से, लेकिन ऎसा होता नही, धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  20. सच में वंदना जी नज़रिया बहुत मायने रखता है..... बहुत सहजता से गूढ़ बात कही आपने.....

    जवाब देंहटाएं
  21. काश कि हम अपनी सोच बदल पाते, मेरा तो मानना है कि सब कुछ सोच पर ही निर्भर करता है ।

    जवाब देंहटाएं
  22. सही सन्देश देती हुई रचना -
    बहुत अच्छी लगी

    जवाब देंहटाएं
  23. सुन्दर और भावपूर्ण कविता । बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  24. नज़र बदलते ही नज़ारा बदल जायेगा
    जो बुरा नज़र आता था अच्छा नज़र आयेगा
    फिर जीवन सबका संवर जायेगा
    एक स्वर्ग धरती पर भी उतर आयेगा.....

    एक-एक शब्द भावपूर्ण ..... बहुत सुन्दर...

    जवाब देंहटाएं
  25. सही है की सबके अपने अपने दृष्टिकोण हैं ...किसी के लिए कोई अच्छा तो दूसरे के लिए बुरा हो सकता है ..सटीक भावाभिव्यक्ति

    जवाब देंहटाएं
  26. बहुत ही बढ़िया ..........
    बिलकुल सही कहा।

    जवाब देंहटाएं
  27. हमारे अपने नजरिये पर बहुत ही सार्थक और अच्छी टिप्पणी है आपकी रचना । वैसे मुझे लगता है जैसे कुछ बुरा नहीं वैसे ही कुछ अच्छा भी नहीं । पर आपने सच ही कहा है , समझना ही है तो हम अच्छा समझें । इससे ज़िंदगी आसान होगी । बहुत अच्छी रचना । धन्यवाद एवं शुभकामनाएँ ।

    जवाब देंहटाएं
  28. सबका अपना नजरिया है ...एक का सच दूसरे के लिए झूठ हो सकता है ...इसलिए दूसरे के नजरिये को जानने की कोशिश भी की जानी चाहिए ...
    सार्थक संदेशपरक रचना !

    जवाब देंहटाएं
  29. sahi kaha.....drishtikon hi hai jo difference create karta hai aur alag pahchan dilata hai.........

    जवाब देंहटाएं

अपने विचारो से हमे अवगत कराये……………… …आपके विचार हमारे प्रेरणा स्त्रोत हैं ………………………शुक्रिया