पेज

मेरी अनुमति के बिना मेरे ब्लॉग से कोई भी पोस्ट कहीं न लगाई जाये और न ही मेरे नाम और चित्र का प्रयोग किया जाये

my free copyright

MyFreeCopyright.com Registered & Protected

बुधवार, 16 अक्तूबर 2013

इस कदर भी कोई तन्हा ना हो कभी खुद से भी …

बूँद बूँद का रिसना 
रिसते ही जाना बस 
मगर आगमन का 
ना कोई स्रोत होना 
फिर एक दिन घड़े का 
खाली होना लाजिमी है 
सभी जानते हैं 
मगर नहीं पता किसी को 
वो घडा मैं हूँ 


हरा भरा वृक्ष 
छाया , फूल , फल देता 
किसे नहीं भाता 
मगर जब झरने लगती हैं 
पीली पत्तियां 
कुम्हलाने लगती है 
हर शाख 
नहीं देता 
फूल और फल 
ना ही देता छाँव किसी को 
तब ठूँठ से कैसा सरोकार 
बस कुछ ऐसा ही 
देखती हूँ रोज खुद को आईने में 

भावों के सारे पात झर गए हैं 
मन के पीपर से 
ख्यालों के स्रोते सब सूख गए हैं 
और बच रहा है तो सिर्फ 
अर्थहीन ठूंठ 
जिस पर फिर बहार आने की उम्मीद 
के बादल अब लहराते ही नहीं 
तो कैसे कहूँ 
खिलेगा भावों का मोगरा फिर से दिल के गुलशन में 

इस कदर भी कोई तन्हा ना हो कभी खुद से भी … 

9 टिप्‍पणियां:

Unknown ने कहा…

nice post

Unknown ने कहा…

nice post

Maheshwari kaneri ने कहा…

बहुत सुंदर .

विभूति" ने कहा…

बहुत खुबसूरत रचना अभिवयक्ति.........

सदा ने कहा…

इस कदर भी कोई तन्‍हा ना हो कभी खुद से ...
बहुत सही कहा ....

दिगम्बर नासवा ने कहा…

बहुत खूब ... संवेदनशीलता बची रहना जरूरी है इसलिए दिल में ... भावपूर्ण शब्द ...

Anita ने कहा…

मगर एक दिन पुनः वसंत आता है..आशा का दामन थामे रहें तो जीवन पुनः लहलहाता है..प्रेम शाश्वत है..

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

मन की गहरी पीर..

Er. AMOD KUMAR ने कहा…

Great !