इतना मुश्किल है क्या
हँसी का अर्थ ढूंढना
अभी तो सिर्फ एक ही
अर्थ कहा है ढूँढने को
गर रोने के अर्थ
ढूँढने पड़ते
तो शायद सदियाँ
गुजर जातीं
और तुम
रीते हाथ
वापस आ जाते
एक मुस्कान चस्पा
करके
और उस हँसी का
अर्थ तब शायद
मैं बता देती
मगर तुम
तुम तो शायद
किसी भी हँसी
का कोई अर्थ
नहीं जानते
या जान कर
अनजान बनते हो
कहीं अर्थ का
अनर्थ ना बन जाये
और कोई हँसी
तुम्हारा पर्याय
ना बन जाये
हँसी का अर्थ ढूंढना
अभी तो सिर्फ एक ही
अर्थ कहा है ढूँढने को
गर रोने के अर्थ
ढूँढने पड़ते
तो शायद सदियाँ
गुजर जातीं
और तुम
रीते हाथ
वापस आ जाते
एक मुस्कान चस्पा
करके
और उस हँसी का
अर्थ तब शायद
मैं बता देती
मगर तुम
तुम तो शायद
किसी भी हँसी
का कोई अर्थ
नहीं जानते
या जान कर
अनजान बनते हो
कहीं अर्थ का
अनर्थ ना बन जाये
और कोई हँसी
तुम्हारा पर्याय
ना बन जाये
33 टिप्पणियां:
मुश्किल नहीं हंसी या आंसू का अर्थ ढूंढना ...या बहुत मुश्किल है ...
मगर सबसे मुश्किल है इसके अर्थ को ढूँढने वाले का मिलना ..:)
बहुत ही सुन्दर..
bhn ji shi khaa aapne hnsi kaa arth jb mushkil he dhundhna to fir rone ka arth dhundhne men to sdiyaan hi guzr jaayengi lekin is kaa arth vndnaa bhn ji aap zrur agli rchna men dhundh laayengi aesaa hmaara aapke rchna dhrm pr vishvas he , akhtar khan akela kota rajsthan
अच्छी अभिव्यक्ति , मुबारकबाद।
उत्तम-भावपूर्ण!!
अर्थ के विभिन्न आयामों को दिखाती कविता बहुत प्रभावित कर रही है
agar rone ke arth dhoondne padte to shayad sadiyaan beet jaati.....bohot khoob....
जब हँसी के अर्थ ढूढ़ने में रोचकता है, दुख के स्वरों में क्यों उतरा जाये।
गर रोने के अर्थ
ढूँढने पड़ते
तो शायद सदियाँ
गुजर जातीं
सुंदर अभिव्यक्ति
बहुत ही सुन्दर भाव ।
रोने के अर्थ फिर भी मिल जायेंगे ..अब तो हंसी के अर्थ ढूँढना मुश्किल है ...और वाणी जी ने सही कहा है की अर्थ ढूँढने वाले का मिलना ज्यादा मुश्किल है ..
बेहतरीन!
सादर
अर्थ का अनर्थ न बन जाए इसलिये जानकर ही अनजान लगते होंगे ।
उत्तम,भावपूर्ण "हंसी" पर गंभीर कविता.
बहुत ही सुंदर रचना...
अति सुंदर जी
वंदना जी,
अजी कोई कुछ भी कहे आप तो जी बस हँसती ही रहना....
sach me bada mushkil hai hassi ka arth dundhna...:)
kabhi bhi adhro pe ek halki si muskan aa jati hai..:)
ek bhawpurn rachna..
इस कविता में बिल्कुल नई सोच और नए सवालों के साथ जीअन की मौजूदा जटिलताओं को उजागर किया है आपने।
अर्थ के विभिन्न आयामों को दिखाती कविता
निराला अंदाज है. आनंद आया पढ़कर.
इतना मुश्किल है क्या
हँसी का अर्थ ढूंढना
अभी तो सिर्फ एक ही
अर्थ कहा है ढूँढने को
गर रोने के अर्थ
ढूँढने पड़ते
तो शायद सदियाँ
गुजर जातीं...
----
बहुत ही सुन्दर अभिव्यक्ति!
आपकी सोच की गहराई को मापना कठिन है!
अच्छा लिखा !!
वाणी से सहमत हूँ।
हँसी का अर्थ को ले कर सार्थक रचना| बधाई वंदना जी|
रोने के अर्थ ढूंढने की जगह आप हंसी के ही अर्थ ढूंढें तो ज्यादा अच्छा रहेगा..बहुत भावपूर्ण प्रस्तुति...बहुत सुन्दर
अभिव्यक्ति के विभिन्न आयामों को दिखाती कविता.... रोने के अर्थ, ढूँढने पड़ते,तो शायद सदियाँ, गुजर जातीं, सुन्दर..
अर्थ बड़ा ही व्यापक है आपकी रचनाओं का.....मै आज आपकी कविता बारी बारी से पढ़ने बैठा हूँ....बहुत खुब....आपकी लेखनी का जादू सर्वविदित है।
vandana ji...
har baar ki tarah manmohak rachnaa!!
कभी हँसी टूटी थी पहली दफा कांच की चूड़ी में
उसने तब से चूड़ियाँ पहनना बंद कर दिया ......
बहुत सुन्दर भाव प्रधान कविता |
आशा
atyant bhavpuran...
acchi kavita ..thoda sa rahasay liye hue hai ... badhayi
kuch der shaant rahana hai ise padhne ke baad
एक टिप्पणी भेजें