ना जाने क्यूँ
अतिक्रमण
करते हैं हम
कभी ज़मीन का
कभी अधिकारों का
कभी भावनाओं का
तो कभी मर्यादाओं का
शायद हमारे
लहू में ही
कोई जीन
अतिक्रमणता
का काबिज़
हो गया है
जो अपनी
सीमाओं में
रहने को
अपना अपमान
समझता है
सीमाओं का
उल्लंघन
उसकी
प्राथमिकता
होती है
फिर उससे चाहे
किसी का भी
जीवन धराशायी
क्यूँ ना हो जाये
अतिक्रमण करने
वालों का कोई
ईमान नहीं होता
उन्हें परवाह
नहीं होती
कितने दिल टूटे
किसका आशियाँ
उजड़ा
किसका जहाँ
बर्बाद हुआ
किसी के भी
अरमानों का
जनाजा ही
क्यूँ ना निकल जाए
कोई सरे बाज़ार
बदनाम ही
क्यूँ ना हो जाए
मगर अतिक्रमण
करना जरूरी है
और शायद
भावनाओं का तो
बेहद जरूरी
तभी हम
स्वयं को
शरीफ और
समाज की
सशक्त कड़ी
साबित कर पाएं
और अतिक्रमणता
को मुकाम दे पायें
22 टिप्पणियां:
बहुत ही खूबसूरत रचना ..जीवन में न जाने हम कितने तरह के अतिक्रमण करते और झेलते हैं.. वास्तविकता बयान करती रचना...
इस कविता में आपके विचार और मन:स्थिति का अधिक कौशल के साथ चित्रण हुआ है। एक सशक्त रचना।
अतिक्रमण चाहे वो किसी तरह का हो हमारे जीवन में नासूर की तरह हो गया है . हमेशा की तरह सुन्दर एवं सार्थक अभिव्यक्ति , आभार
किसी के जीवन में कोई अतिक्रमण न हो।
....हमारे
लहू में ही
कोई जीन
अतिक्रमणता
का काबिज़
हो गया है
जो अपनी
सीमाओं में
रहने को
अपना अपमान
समझता है
--
अतिक्रमण को लेकर एक सुन्दर और सशक्त रचना के लिए बधाई!
भावनाओं का अतिक्रमण !---एक जरूरी और सार्थक सोच !...सहमत हूँ आपसे।
आदरणीय वन्दना जी
नमस्कार !
तभी हम
स्वयं को
शरीफ और
समाज की
सशक्त कड़ी
साबित कर पाएं
और अतिक्रमणता
को मुकाम दे पायें
पसंद आया यह अंदाज़ ए बयान आपका. बहुत गहरी सोंच है
विरोधाभास शैली में लिखी व्यंगात्मक रचना अच्छी लगी ...विचारणीय बात
hamaree puri kayaa atikraman kee buniyaad ho chali hai....
ये अतिक्रमण बहुत ही घातक होता है.मगर अतिक्रमणता ख़ास तौर से भावनाओं के अतिक्रमण को मुकाम देने की आपकी सोच शायद एक व्यंग्य है.
मेरा तो यही मानना है कि अतिक्रमण हर रूप में हानिकारक ही होता है.
कुल मिला कर एक अनछुए विषय पर बेहतर प्रस्तुति.
सादर-
रिश्तों को सहेजने के लिए प्रेरित करती सुन्दर कविता..
वन्दना जी,
बहुत सुन्दर.....बहुत गहरी बात उठाई है आपने और इस भावना को जो नाम दिया है 'अतिक्रमण' ....वाह बहुत खूब......बहुत सच बात कही है आपने मैं आपसे सहमत हूँ इस मामले में......शुभकामनायें|
चर्चा मंच के साप्ताहिक काव्य मंच पर आपकी रचना 16 -11-2010 मंगलवार को ली गयी है ...
कृपया अपनी प्रतिक्रिया दे कर अपने सुझावों से अवगत कराएँ ...शुक्रिया ..
http://charchamanch.blogspot.com/
बहुत खूबसूरती से लिखा आपने...बधाई.
_________________
'शब्द-शिखर' पर पढ़िए भारत की प्रथम महिला बैरिस्टर के बारे में...
बहुत सार्थक रचना !
अतिक्रमण करने वालों का कोई ईमान नहीं होता...वाह...कितनी सच्ची बात कही है आपने...इस कमाल की रचना के लिए बधाई...
नीरज
वंदना जी,
अतिक्रमण : सीमाओं को लांघने पर सजीव चित्रण।
मन अतिक्रमण के लिये अभिशप्त है।
आज का जीवन बिना अतिक्रमण का नहीं चलता।
भावों की सशक्त प्रस्तुति ,एक संदेश भी ।
सुन्दर रचना .. अतीक्र्मन तो एक केंसर है जो जिस जगह होता है नासूर का दर्द देता है... बड़ी कुशलता से आपने बात कही..
दुनिया में सारा झगड़ा ही अतिक्रमण का है। हम सब अपनी सत्ता को स्थापित करने के लिए दिन रात लगे रहते हैं। यह जीन घुस नहीं आया है अपितु स्थापित है। अच्छी रचना, बधाई।
अतिक्रमण न हो तो शायद संक्रमण भी न हो
एक टिप्पणी भेजें