अरे ये क्या
ये पिलर ४२० बीच में कहाँ से आ गया
कसम से टू मच हो गया ये तो
उफ़ ...........ब्लोगर मिलन के मारे
बेचारे पिलर ४२० पर ही अटक गए
आधी ब्लोगर मीट तो नांगलोई में सिमट गयी
ब्लोगर्स की मस्ती तो यहीं शुरू हो गयी
चाय काफी की चुस्की साथ में मौसम सुहाना
ये सफ़र तो रहा बड़ा मस्ताना
ये सांपला में कौन पधारे
देखें सारे सांपला वाले
कोई इच्छाधारी तो नहीं आया
हाँ हाँ ..........आया न
सारे ही तो इच्छाधारी थे .........हा हा हा
हमने दी नहीं कोई झूठी खबर
देख लो अंतर्राष्ट्रीय मिलन ही था
बोर्ड लगवा दिया गया
स्वागत समारोह में
ब्लोगर्स ने धमाल किया
अब जाट देवता संग मीट का आनंद जो लिया
तो धूपने भी हमारा साथ दिया
अंतर सोहेल उर्फ़ अमित ने किया कमाल
ब्लोगर्स मिलन में किया धमाल
अपने अपने गुट बना लिए
केवल राम और संजय को तो मौका मिल गया
देखो तो सही कैसे बतियाते हैं
कब के बिछड़े हुए आज कहाँ आ के मिले
सर्जना जी राकेश जी ने आकर मिलन को
चार चाँद लगा दिया
देखो तो ......चेहरे कैसे खिल रहे हैं
आपस में गले कैसे मिल रहे हैं
खुशदीप जी और मुकेश
पता नहीं कौन सी सोच ने घेरा है
चेहरे पर देखो छाया कैसा अजब अँधेरा है
ये है ब्लोगर्स की मस्ती
गन्ने खाए जा रहे हैं
और छिलकों ने लगाया डेरा है
खाए जाओ ....खाए जाओ
ब्लोगर मीट के गुण गाये जाओ
राज भाटिया जी न जाने कौन सा वाइरस ढूंढ रहे हैं
वैसे रस में तो कुछ मिलना नहीं
लगता है देख रहे हैं
कहाँ से आया इसमें इतना रस
जो सारे खाने में लगे हैं
हम किसी से कम नहीं
सब खायेंगे तो हम कैसे पीछे रहेंगे
दीपक बाबा आये तो सही
मगर बक बक को कान तरस गए
ये लो जी हास्य व्यंगकार भी आ गए
मगर मूंह पर तो जैसे टेप लगा ली
अरे बोलो बोलो ..........कुछ तो बोलो
अंजू संजू ..........इतना गुस्सा ठीक नहीं यार
एक बार मुस्कुरा दो न ..................हा हा
वैसे ये गुस्सा नहीं .........धूप पड़ेगी तो त्योरियां तो चढ़ेंगी न
देखा झूठ नहीं कहा न
गन्ने खाए हैं
और ढेर वहीँ छोड़ आये हैं
राज जी ने कैमरे में समेटी यादें हैं
कैसी कैसी सोचों ने घेर लिया
मगर संजय को न फर्क पड़ा
इंदु जी ने भावनाओं में सबको बहा डाला
बाढ़ आई थी , सैलाब आया था
बड़ी मुश्किल से ब्लोगरों को बचाया था
परिचय ने अब जोर पकड़ा
सबने अपना अपना परिचय दिया
अब नंबर लगा है तो कुछ तो बोलना होगा
चाहे परिचय दो या सबको लपेट लो
महिला शक्ति कब पीछे रही
उसने भी अपना परचम लहराया
देखो कैसे कैसे रंग जमाया
परिचय भी यादगार बनाया
मिलन में मिलन का आनंद आया
कोई क्या जाने ब्लोगिंग क्या है
इसका महत्त्व बतलाया
ब्लोगिंग को बुलंदी पर पहुँचाया
हर ब्लोगर ने ब्लोगिंग को अपनी जान बताया
कुछ सांपला वासियों ने भी
ब्लोगर बनने का उत्साह दिखाया
फिर चाहे डॉक्टर हो या बिजनेस मैन
सबके मन को ब्लोगिंग ने मोह लिया
परिचय का दौर ऐसा चला
किसी को न समय का पता मिला
सबके जुदा अंदाजों ने परिचय दौर को बेजोड़ बनाया
अति उत्साहित मन की भाषा सबने जानी
ब्लोगिंग की महिमा सबने बखानी
सभी ब्लोगर ऐसे मिले
कोई जान न पाया
कौन है विदेश से आया
यही तो ब्लोगिंग ने किया कमाल
दूरियों को नजदीकियों में बदल डाला
बड़ी दूर से आये हैं प्यार का तोहफा लाये हैं
सांपला वासीके चेहरे भी खिल गए
ब्लोगर मिलन को सार्थक कर गए
अब कविराज कैसे पीछे रहते
अपना रंग जमा गए
ब्लोगर महफ़िल में छा गए
एक अनोखा अंदाज़ रहा
डॉक्टर ने भी खुद को इंसानी डॉक्टर जब बतलाया
हंसी का था फव्वारा छाया
हर अंदाज़ मन भाया
यही तो ब्लोगिंग ने है सिखलाया
अलबेले काम करते हैं
हास्य में कमाल करते हैं
अलबेला खत्री नाम बताते हैं
ब्लोगिंग में भी धमाल मचाते हैं
हम कहीं रहे सब जगह छा जाते हैं
अपना परिचय आप बन जाते हैं
सुपर स्टार भी आया था
ब्लोगिंग का हीरो कहाया था
सबके मन को भाया था
लेखनी उठाने का निर्णय सुनाया था
हम कहीं रहे वकालत का परचम लहरायेंगे
कानून की सभी विधाएं बतलायेंगे
ब्लोगिंग को उसका मुकाम दिलाएंगे
ऐसा प्रण करके आये हैं
जब आये हैं तो हमने भी
बहती गंगा में हाथ धोने का निर्णय लिया
एक फोटो तो चिपका ही दिया
लो हमें भी सबने जान लिया
ये तो एक कमाल हुआ
तो दोस्तों
अविस्मरनीय पलों को
हमने सहेज दिया
स्वादिष्ट भोजन का भी
आनंद लिया
अंतर सोहेल ने कमाल किया
अंतर्राष्ट्रीय स्टार पर
ब्लोगिंग का परचम लहरा दिया
शाम को काव्य गोष्टी का आयोजन किया
रात के आलम का अब करो इंतज़ार
रुकने वाले रिपोर्ट दे देंगे
मगर हमने तो सबसे गले मिल
अपने घोंसलों को प्रस्थान किया
आखिर प्रवासी ठहरे
अपने नीड़ में तो जाना होगा
अगली ब्लोगर मीट तक का
करो इंतज़ार
और मिलन के पलों को सहेजने को
आने की कोशिश करो
कोई लखनऊ से तो कोई करनाल से
तो कोई जर्मनी से आया
सारे ब्लोगर्स को अपना बनाया
लो दोस्तों
अंतर्राष्ट्रीय ब्लोगर्स मीट का
आँखों देखा हाल बतलाया
मगर सांप खोजने वालों को
वहां न कोई सांप मिला
मगर हनुमान जी के भक्तों ने
जाते ही सबका स्वागत किया
मगर जैसे ही ब्लोगर्स की टोली देखी
बेचारों ने भाग जाने में ही अपनी भलाई समझी
ये कहाँ से कौन परदेसी आ गए
जिनसे सरकार भी डर गयी
फिर हमारी क्या बिसात है
ये सोच सेना कूच कर गयी
फोटो लेना चाह तो
उन्होंने मूंह छुपा लिया
इसलिए फोटो लाभ से
हमें वंचित किया
शायद किसी ब्लोगर के कैमरे
ने यदि पकड़ा होगा
तो उनका भी आपको दर्शन होगा
हा हा हा हा ................
दोस्तों ..........मस्ती की बातें हैं इसलिए मस्ती में की हैं यदि किसी ब्लोगर को बुरा लगे तो माफ़ी चाहती हूँ
48 टिप्पणियां:
बधाई,ब्लॉगर्स की मिलाई !
वाह, सब कुछ ऐसा दिखाया आपने लग रहा है कि खुद भी इस ब्लागर मीट मे शामिल था।
आभार
माफी पाने के लिए एक सांप की झलक दिखलानी होगी। तब ही असली कहानी होगी। मेनका जी को बतलाएंगे। आपसे उनके दरबार में हाजिरी लगवाएंगे।
माफी पाने के लिए एक सांप की झलक दिखलानी होगी। तब ही असली कहानी होगी। मेनका जी को बतलाएंगे। आपसे उनके दरबार में हाजिरी लगवाएंगे।
वंदनीय रिपोर्ट...
जय हिंद...
रात्रिकाल में हमारी कार खराब हो गयी थी...साथ में ५ अन्य ब्लागर भाई थे..संपला से दिल्ली तक कर को धक्के दे कर लाने का अनुभव अद्भुत रहा सभी का...शायद उस पर एक यात्रा वृतांत लिखा जा सके...
पिलर नम्बर 420 से सांपला तक की रिपोर्टिंग मय सबूत अच्छी रही। शामिल तो हम भी थे पर हमारा जिक्र ही नहीं। :)
Vah Vandana ji ....abhar.Bahut mehnat kiya apne ,,, badhai.
वाह जी वाह ... ये चित्रमय झांकी लाजवाब लगी ... ऐसा लग रहा है हम भी शामिल हैं इसमें ...
जिक्र उनका होता है
फिक्र हो जिनकी
ट्रिक लगाओ कोई गहरी।
जिक्र उनका होता है
फिक्र हो जिनकी
ट्रिक लगाओ कोई गहरी।
हमें तो बहुत बुरा लगा,वंदना जी.
न ही आपने गन्ना खाया
और न गन्ना खाते फोटो ही खिंचवाया.
लेकिन यह सच्ची बात है कि
इस मिलन का कुछ और ही मजा आया.
आपके दर्शन से और प्रस्तुति से
तो यह अब वंदनामय हो गया है ,जी.
blogers milan ka achcha vivran kiya hai badhaai.
वाह बहुत अच्छा रहा !
बधाई ! जाने हमारा नंबर कब आएगा भाई !
इतनी प्यारी धूप खिली है, ब्लॉगिंग का भविष्य उज्जवल है।
sapala ke samunder main sabhi blogger mil gaye......
jai baba banaras......
maine ise miss kiya......:((((
वाह जी , क्लिक क्लिक करके आपने तो पूरी झांकी दिखा दी ।बहुत ही उष्मामय रही ये मुलाकात भी
बढ़िया चित्रमयी रिपोर्ट
खूबसूरत फोटोग्राफ
अनोखी शैली
ब्लॉगरों की तो मस्ती हो ली
मज़ा आ गया
रोचक और भौचक प्रस्तुति...
aapke is prayas kee jitni bhee tarif kee aye kam hai...aisa prateet ho raha hai jaise un saubhagyshali chano ke ham bhee chasmdeed gawah hon..aapke prayas aaur aapko sadar badhayee
वह , खूब मस्ती रही सांपला में ।
बढ़िया रिपोर्टिंग..सुंदर चित्र। सभी को सफल आयोजन की बधाई।
sadhuwaad..... aapse mulakaat badiya rahi..... raat ko kavi sammelan bhi bahut badiya raha....
sadhuwaad..... aapse mulakaat badiya rahi..... raat ko kavi sammelan bhi bahut badiya raha....
gajab ka milan hai....wahh....
मगर हमने तो सबसे गले मिल अपने घोंसलों को प्रस्थान किया आखिर प्रवासी ठहरे अपने नीड़ में तो जाना होगा अगली ब्लोगर मीट तक का करो इंतज़ार और मिलन के पलों को सहेजने को आने की कोशिश करो ...
आप अपने ब्लॉग का नाम अब बदल लीजियेगा ,प्लीज
'जख्म ..जो फूलों ने दिए' के बजाय अब
'खुशियाँ...जो ब्लोग्गिंग ने दीं'
रख लीजियेगा ,प्लीज.
सुन्दर सचित्र रिपोर्ट, बधाई!
इस बलाग मिलन की तस्बीरों के माध्यम से ये चित्रमय झांकी बहुत अच्छी लगी......
बहुत बढ़िया रिपोर्ट ..बधाई
सांपला ब्लागर मीट की सफलता की बधाई .
are waah vandana jee aaj mujhe bhi maza aaya.
फोटो देखकर मज़ा आ गया... इतने दिनों बाद सभी से मिलकर बहुत ही अच्छा लगा .... जय जय ब्लोगिंग!!!
बढिया चित्रमय प्रस्तुति।
अच्छे चित्र और अच्छा वर्णन |ब्लॉग मिलन की
झांकी बहुत अच्छी लगी |
आशा
khubsurat milan,chitro sahit ...
badhai is milan kibela ko ....
shubhkamnayen!
achchha laga....
khub masti ki:)
aur inn mastiyon ko shabd rup me dekh kar aur khush ho gaye:)))
vandan ji.
वाह खूब धमाल रहा ..हमें तो खबर ही नहीं हुई ...अगली बार हम भी शामिल जरुर होंगे .....बढ़िया रही यह रिपोर्ट शुक्रिया
वाह ...बहुत ही बढि़या लगी यह सचित्र प्रस्तुति ... आभ्ज्ञार ।
इत्ते सारे फोटू
बहुत जबर्दस्त रही आप की ये ब्लॉगर मीट
सभी को बहुत बहुत बधाइयाँ
आप लोगों की पिकनिक तो बहुत बढिया रही। हम भी उसी क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे, बस चण्डीगढ़ में ही थे। आप सभी को बधाई।
सभी से मिलकर बहुत अच्छा लगा
सभी से मिलकर बहुत अच्छा लगा
वंदना ...बेहद खूबसूरत पेशकश
मज़ा आ गया पढ़ कर प
सभी से मिलकर बहुत अच्छा लगा
राधे रानी! आपसे गले लगी.लगा कृष्ण हो गई हो.क्या बोलू! मेरे लिए सांपला मे सबसे मिलना कभी ना भूलने वाला दिन हो गया है. एक एक फोटो को कई बार देख चुकी .......मन ही नही भरता. जियो.अगली बार फिर मिलेंगे राधे!
एक टिप्पणी भेजें