कुछ दिल की थीं अपनी रवायतें
कुछ ज़िन्दगी से थीं शिकायतें
चल तो दिये थे सफ़र में मगर
कुछ रुसवाइयों की थीं अपनी इनायतें
( मुकम्मल ज़िन्दगी और मुकम्मल जहान की खुशफ़हमियाँ ही शायद ज़िन्दगी गुजारने का ज़रिया हैं )
वरना
किसे मिली जमीं किसे मिला आसमाँ
हर आदम का नसीबा है इक दूजे से जुदा
ना होता कोई सडक की खाक कोई महलों का बादशाह
इक दिन पल लग्न मुहुर्त में जिनका था जन्म हुआ
ना बैसाखियों के दिन होते ना पलस्तरों की रातें
जो कर्म की भट्टी में नसीब के दाने जल जाते
फिर गरीब के झोंपड़ में भी नीलकलम खिल जाते
जो ज़िन्दगी की स्लेट से नसीब के खेल मिट जाते
फिर जात पाँत से ऊपर दिल के लेख लिखे जाते
मिलन बिछोह के सारे तटबंध ही मिट जाते
यूँ आसमान के सीने पर चहलकदमी कर पाते
जो हाथ ना भी पकड़ते मगर साथ तो चल पाते
( ख्यालों की दस्तक बेवजह भी हुआ करती है ..........यूँ ही भी )
25 टिप्पणियां:
आपकी उत्कृष्ट प्रस्तुति शुक्रवारीय चर्चा मंच पर ।।
सुन्दर रचना ,
वाह वाह क्या बात बहुत सुन्दर
Bahut khoob
Bahut khoob
आपकी यह रचना दिनांक 19.07.2013 को http://blogprasaran.blogspot.in/ पर लिंक की गयी है। कृपया इसे देखें और अपने सुझाव दें।
हर एक को सब कुछ कहाँ मिलता है ... सुंदर प्रस्तुति
मिली है आज तक यहाँ एक के हाथ से दुजे की कलाई...
दिल पानी सा साफ हो..
ना हो दुध अलग, ना अलग मलाई...
भले हो सोने का पेन......
चाहे मिले चांदी की स्याही....
जब भी लिखे मेरी कलम...
हर सही बंदे के लिए लिखे बस "भाई"..
लिखे बस "भाई"...
कैसे गुज़रती रात अँधेरा ग़दर में था
मेरे उफक का चाँद तो तेरे शहर में था
मैंने गुनाह करके आज तौबा कर तो ली
पर प्यार तेरा मेरी ख़ता के असर में था
खुद को बचाती गर तो बचाती मैं किस तरह
जितना भी ऐब था वो मेरे मोतबर में था
मैंने ग़ज़ल के पेंच -ओ-ख़म को जान लिया है
वो दर्द लाज़मी था जो मेरे जिगर में था
जब से गया है हाथ ख़ुदारा छुडा के तू
कुछ भी मज़ा न अब कहीं मेरे सफ़र में था
जोश-ओ-जुनूँ संभालती तो किस तरह 'अमूल'
मेरा असीम मेरा ख़ुदा एक घर में था........
चाँद भी देखा फूल भी देखा
बादल बिजली तितली जुगनूं कोई नहीं है ऐसा
तेरा हुस्न है जैसा...
मेरी निगाहों ने ये कैसा ख्वाब देखा है
ज़मीं पे चलता हुआ माहताब देखा है
मेरी आँखों ने चुना है तुझको दुनिया देखकर
किसका चेहरा अब मैं देखूं तेरा चेहरा देखकर
मेरी आँखों ने ...
नींद भी देखी ख्वाब भी देखा
चूड़ी बिंदिया दर्पण खुश्बू कोई नहीं है ऐसा
तेरा प्यार है जैसा
मेरी आँखों ने ...
रंग भी देखा रूप भी देखा
रस्ता मंज़िल साहिल महफ़िल कोई नहीं है ऐसा
तेरा साथ है जैसा
मेरी आँखों ने ...
बहुत खूबसूरत हैं आँखें तुम्हारी
बना दीजिए इनको किस्मत हमारी
उसे और क्या चाहिये ज़िंदगी में
जिसे मिल गई है मुहब्बत तुम्हारी,.......
बेहद सुन्दर रचना वंदना जी आभार।
बहुत खूब
बिन पूछे,बिन बताए, जिसके हिस्से जो आ जाए!
हाँ ,सिर्फ़ अनुमान ही कर सकते हैं कि ऐसा होता तो कितना अच्छा होता,पर क्या पता तब मन वैसा होता कि नहीं होता !
संसार तो इसी का नाम है..अगर सब कुछ ठीक हो यहाँ तो भगवान को कोई याद ही न करे...
उम्दा ….
बहुत खूब....
बहुत सुन्दर रचना....
wah wah wah.....adbhut shabd sanyojan
bahut khub mam.......
बेहतरीन बहुत खुबसूरत!!
बेहतरीन बहुत खुबसूरत!!
बेहतरीन बहुत खुबसूरत!!
neelkalam nahi hota neelkamal hota hai.
Neelkalam nahi hota Neelkamal hota hai
एक टिप्पणी भेजें