पेज

मेरी अनुमति के बिना मेरे ब्लॉग से कोई भी पोस्ट कहीं न लगाई जाये और न ही मेरे नाम और चित्र का प्रयोग किया जाये

my free copyright

MyFreeCopyright.com Registered & Protected

रविवार, 15 अप्रैल 2012

ये जलते हुए आस्माँ का टुकड़ा उसके शहर में ही क्यों गिरा ?????

बारिश मे भीगने का उसका शौक
ज्यों अंजुलि की पांखुरी मे 
भर दिये हों सात आस्माँ किसी ने
ये भीगते मौसम की शरारतें और हर आस्माँ पर 
अपना नाम लिखने की चाहत 
ट्प टप करती हर बूंद के साथ बहती हर हसरत 
इक मासूम सी तितली बन उड़ने की ख्वाहिश 
इन्द्रधनुष के हर रंग में डूबने की निश्छल चाहत
चलो आज कुछ बारिशों को गुनगुना लें 
शायद कोई बूँद भिगो जाये मन का आँगन 
बरसों बीते यहाँ आसमाँ को बरसे हुए 
आह ! एक दिवास्वपन ! एक भ्रम तो नहीं 
नहीं ,नहीं ..........सत्य है , मगर 
बचपन और अल्हड़ता के बीच के लम्हे सिरे कब छोड़ते हैं 
चाहे डोरियाँ लाख रेशम की बनवा लो छूटे हुए सिरे फिर कहाँ मिलते हैं 
या खुदा !!!! सिर्फ एक सवाल का जवाब दे दे 
चाहत कोई बड़ी तो न थी फिर 
ये जलते हुए आस्माँ  का टुकड़ा उसके शहर में ही क्यों गिरा ??????

10 टिप्‍पणियां:

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

मुकम्मल जहाँ कहाँ मिलता है।

Anita ने कहा…

बहुत सुंदर कविता...सिर्फ एक सवाल का जवाब दे दे चाहत कोई बड़ी तो न थी फिर ये जलते हुए आस्माँ का टुकड़ा उसके शहर में ही क्यों गिरा ??????

बहुत माकूल प्रश्न...अक्सर इंसान चाहता कुछ है होता कुछ है...लेकिन जहाँ भी गिरता वह आसमान का टुकड़ा किसी न किसी का तो शहर होता न वह, तो खुदा का धन्यवाद करें कई चलो ठीक है हमारे ही शहर पर गिरा कोई और तो बच गया...

सदा ने कहा…

बहुत ही अच्‍छी प्रस्‍तुति।

बेनामी ने कहा…

बहुत सुन्दर पोस्ट और @अनीता जी की बात से सहमत हूँ ।

M VERMA ने कहा…

जिंदगी जलजले का ही नाम है

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

ये ख्वाहिशें ....सुंदर प्रस्तुति

कुमार राधारमण ने कहा…

आदमी जब तक दूसरी दुनिया में रहेगा,ख़ुदा से उसकी शिकायत भी बनी रहेगी। केवल ख़ुदा की दुनिया शिकायतों से परे है!

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

बहुत भावप्रणन प्रस्तुति!

Rakesh Kumar ने कहा…

आखिर टिपण्णी करने का मौका आपने दे ही दिया.
आपके भावों को समझने की कोशिश कर रहा हूँ.
आपके प्रश्न का क्या उत्तर हो सकता है,
कुछ आप ही सुझाएँ ,वन्दना जी.

रजनीश तिवारी ने कहा…

bahut sundar rachna ...shubhkamnayen