सुना है जब देश आज़ाद हुआ
रुपया डॉलर पौंड का भाव समान था
फिर कौन सी गाज गिरी
क्यों रुपये की ये हालत हुयी
किस किस की जेब भरी
किसने क्या घोटाला किया
क्यों दाल भात को भी
सट्टे की भेंट चढा दिया
जब से कोमोडिटी मे डाला है
तभी से निकला दिवाला है
तभी मंहगाई आसमान छूती है
जब से कोमोडिटी मे डाला है
तभी से निकला दिवाला है
तभी मंहगाई आसमान छूती है
अब क्यों हाय हाय करते हो
क्यों रुपये की हालत पर हँसते हो
जो बोया था वो ही तो काटना होगा
बबूल के पेड पर आम नही उगा करते
यूँ ही देश आत्मनिर्भर नही बना करते
जब तक ना सच्चाई का बोलबाला हो
भ्रष्टाचार का ना अंत होगा
मल्टी नैशनल कम्पनियां हों या सरकारी दफ्तर
जब तक ना बेहिसाब तनख्वाह का हिसाब होगा
रुपया तो यूँ ही कमजोर होगा
जब तक ना टैक्स का सही सदुपयोग होगा
जब तक ना जनता को बराबर अधिकार मिलेगा
रुपया तो यूँ ही कमजोर होगा
जब तक ना भ्रष्ट शासन से छुटकारा होगा
जब तक ना हर नागरिक वोट के महत्त्व को समझेगा
रुपया तो यूँ ही कमजोर होगा
जब तक ना हर नागरिक अपने कर्तव्यों पर खरा उतरेगा
सिर्फ अधिकारों की ही बात नहीं करेगा
रुपया तो यूँ ही कमजोर होगा
परिवर्तन सृष्टि का नियम है
बाज़ार की दशा भी उसी का आधार है
मगर लालच घोटालों का ही ये परिणाम है
रुपया रोज गिरता रहा
सेठ का पेट भरता रहा
तिजोरियों स्विस बैंकों में
रुपया दबता रहा
फिर अब क्यों हल्ला मचाया है
मंहगाई का डमरू बजाया है
मंहगाई खुद नहीं आई है
हमारे लालच की भेंट ने
मंहगाई को दावत दी और
रूपये की शामत आयी है
फिर कहो कैसे बाहर निकल सकते हो
जब तक खुद को नहीं सच के तराजू पर तोल सकते हो
सरकारें पलटने से ना कुछ होगा
तख्तो ताज बदलने से ना कुछ होगा
जब तक ना खुद को बदलेंगे
लालच को ना बेड़ियों में जकडेंगे
देश और जनता का भला ना सोचेंगे
तब तक रुपया तो यूँ ही गिरता रहेगा
डॉलर के नीचे दबता रहेगा और
डॉलर अट्टहास करता रहेगा .............
23 टिप्पणियां:
डालर अट्टाहस करता रहेगा ...
अक्षरश: सही कहा है ... सार्थकता लिए सटीक लेखन ... आभार ।
गूढ़ आर्थिक विषय पर सरल और सहज रचना... बहुत सुन्दर...
डॉलर की हँसी कितनी भयानक है ...
डॉलर अट्टहास करता रहेगा ............. aakhir kab tak:(
देश की गंभीर समस्या पर सामयिक रचना.
सब भ्रष्टाचार की महरबानी है।..... सार्थक पोस्ट।
समसामयिक रचना ... एक योग्य अर्थशास्त्री प्रधान मंत्री की कुर्सी पर बैठे हैं ..... और फिर भी अर्थव्यवस्था की ये हालत है ...
बहुत बढ़िया रचना ....
समसामायिक भी और सार्थक बात कहती हुई ...!!
बधाई वंदना जी ....!!
भयानक सच.
http://auratkihaqiqat.blogspot.in/2012/05/part-4-dr-anwer-jamal.html
सटीक
bahut sateek likha hai
कामना है ये अट्टाहस जल्दी ही रुके.. सार्थक रचना वंदनाजी !!
बहुत सुन्दर
( अरुन =arunsblog.in)
कितनी सहजता से आपने आईना दिखा दिया है...बहुत बहुत बधाई इस सटीक कृति के लिये..
डॉलर ५५ गुना आगे निकल गया है।
dollar ki is haalat ke liye kaun jimmedaar hai?...bahut sundar prastuti!...aabhaar!
्यह एक कटु सत्य है। समझ नहीं आता अट्टहास करें या रोएं।
उम्दा, बेहतरीन अभिव्यक्ति..गंभीर समस्या पर सामयिक रचना..बहुत बहुत बधाई...
बहुत सुन्दर समसामयिक और सार्थक रचना....
सोचने वाली बात है ............
बहुत ही सही लिखा है ..
It is REAL and really touching and thought provoking.
abhi to aage aage dekhiye hota hai kyaa?
आज के वक्त के मुताबिक सटीक रचना ....ये महंगाई और ऊपर से भारत बंद का असर ...देखे तो ये देश और कितना गर्त में जाता हैं
एक टिप्पणी भेजें