पेज

मेरी अनुमति के बिना मेरे ब्लॉग से कोई भी पोस्ट कहीं न लगाई जाये और न ही मेरे नाम और चित्र का प्रयोग किया जाये

my free copyright

MyFreeCopyright.com Registered & Protected

रविवार, 1 फ़रवरी 2009

किश्तें

उधार की ज़िन्दगी
किश्तों में चुकती है
हर पल उधार की तलवार
सिर पर लटकती है
ज़िन्दगी हर किश्त में
तिनके सी
पल पल बिखरती है
इस पल पल बिखरती
ज़िन्दगी से
उधारी तब भी न
चुकती है
ये कैसा उधार है
ये कैसी किश्तें हैं
देते देते ज़िन्दगी
कम पड़ जाती है
मगर
किश्तें कम नही होतीं
हर किश्त पर गुमान होता है
अब इस उधार से
मुक्त हो जायेंगे
पर हर किश्त के बाद
उधारी तब भी
क्यूँ खड़ी रह जाती है
ये पल पल कम पड़ती ज़िन्दगी
उधारी बढाती जाती है
और किश्तें देते देते हम
फिर उसी क़र्ज़ में
डूबे हुए
मौत के आगोश में
सो जाते हैं
फिर एक बार
उधार चुकाने के लिए
किश्तों में
ज़िन्दगी बुलाती है
और हम
बंधुआ मजदूर की मानिन्द
चुकाने को मजबूर हो जाते हैं

7 टिप्‍पणियां:

Udan Tashtari ने कहा…

फिर एक बार
उधार चुकाने के लिए
किश्तों में
ज़िन्दगी बुलाती है
और हम
बंधुआ मजदूर की मानिन्द
चुकाने को मजबूर हो जाते हैं

-बहुत उम्दा!! सुन्दर!

संगीता पुरी ने कहा…

सही है.....बहुत सुंदर लिखा।

ss ने कहा…

जिंदगी से रूबरू कराती कविता| किश्तों की शक्ल में जिंदगी की सच्चाई बयान की है आपने|

Mohinder56 ने कहा…

जिन्दगी की सच्चाई की बयानगी है आपकी यह रचना... काश जिन्दगी गबां कर भी यह किश्तें पूरी हो जाती..कभी कभी तो वयाज चुकाते चुकाते ही जिन्दगी खत्म हो जाती है मूल फ़िर भी रह जाता है..

vijay kumar sappatti ने कहा…

one of your very bests...

zindagi ki ek behatreen paribhasha.

badhai

सुशील छौक्कर ने कहा…

जिदंगी को फिर से एक नई परिभाषा में बदल दिया। सच पूछिए आपकी सोच और लेखनी कमाल की है।

फिर एक बार
उधार चुकाने के लिए
किश्तों में
ज़िन्दगी बुलाती है
और हम
बंधुआ मजदूर की मानिन्द
चुकाने को मजबूर हो जाते हैं

क्या कहूँ। अद्भुत लिखा है।

परमजीत सिहँ बाली ने कहा…

फिर एक बार
उधार चुकाने के लिए
किश्तों में
ज़िन्दगी बुलाती है
और हम
बंधुआ मजदूर की मानिन्द
चुकाने को मजबूर हो जाते हैं

बहुत बेहतरीन!! बधाई।