पेज

मेरी अनुमति के बिना मेरे ब्लॉग से कोई भी पोस्ट कहीं न लगाई जाये और न ही मेरे नाम और चित्र का प्रयोग किया जाये

my free copyright

MyFreeCopyright.com Registered & Protected

बुधवार, 13 जून 2012

मगर आज भी भारत तो मेरे गाँव में ही बसता है


सुना है
कभी देखा नहीं
भारत तो गाँव में बसता है
मगर फिर भी तो देखो
गाँव की क्या दुर्दशा है
ना बिजली का अता पता है 
ना पानी की कोई व्यवस्था है 
सीवेज का भी हाल बुरा है 
मूलभूत बुनियादी जरूरतों के बिना है 
फिर भी खुशहाल दिखता है
हर चेहरे पर एक तबस्सुम मिलता है
अपनेपन की खुशबू बहती है 
जो आँखों से झलकती है
शहरीकरण की आबोहवा ने रुख 
बेशक इधर भी किया है 
मगर आज भी भारत तो 
मेरे गाँव में ही बसता है 

जहाँ अतिथि भगवान बन जाता है 
संतुष्टि का भाव हर चेहरे पर नज़र आता है 
भेदभाव वैमनस्य से दूर का नाता है 
अपनी समस्याओं से खुद जूझना 
जिन्हें आता है 
खेत खलिहान , चौपाल , पंचायत 
हँसी ठिठोली , ठेठ बोली
गाँव की मासूमियत दर्शाती है 
पर यहाँ मेड खुद खेत को नहीं खाती है 
अपनी पहचान ना डुबोती है
तभी तो भारत की पहचान
गावों में बसती है 

बेशक नए उपकरण अपनाते हैं
नयी जानकारियों का 
सुन्दर उपयोग करते हैं 
शहरीकरण की बयार में तब भी
बहे नहीं जाते हैं 
ये मासूम गाँव की खुली 
ताज़ी हवा सम बहते हैं 
फिर चाहे दो वक्त की 
रोटी का जुगाड़ भी मुश्किल से करते हैं 
मगर गाँव की मिटटी से जुड़े रहते हैं 
प्राकृतिक आपदाओं को सहते हैं
पर अपने जुझारू हौसलों से बुलंद रहते हैं
खेतों का सीना चीर 
सबका पेट ये भरते हैं
मगर कर्त्तव्य से ना पीछे हटते हैं
तभी भारत की परम्पराएं 
आज भी जीवित दिखती हैं
जो गाँव में ही बसती हैं 
अपनी निश्छलता , निष्कपटता और मासूमियत से सजे 
यूँ ही नहीं गाँव आज भी देश का ताज बने हैं .........


17 टिप्‍पणियां:

सदा ने कहा…

सार्थकता लिए सटीक अभिव्‍यक्ति ... आभार ।

Rakesh Kumar ने कहा…

आपने गाँव का जैसा चित्र खींचा है
शायद अब वो वैसा नहीं रहा है.

आस्था और मूल्यों में बहुत तेजी से
बदलाव आ रहा है.काश! यह बदलाव
सकारात्मक हो पाए.

अरुन अनन्त ने कहा…

उम्दा खुबसूरत
(अरुन =arunsblog.in)

Yashwant R. B. Mathur ने कहा…

सच्ची बात कहती रचना


सादर

बेनामी ने कहा…

गाँव की तो बात ही निराली है हाँ भारत तो गाँव में ही है शहरों में तो इंडिया हो गया है :-))

महेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा…

अब गांवों में शहरीकरण की बीमारी फैल गई है। सच में वो बात नहीं रही जो हुआ करती थी। आपको एक रचना पढवात हूं


गांव गया था गांव से भागा

गांव गया था
गांव से भागा
रामराज का हाल देखकर
पंचायत की चाल देखकर
आंगन में दीवाल देखकर
सिर पर आती डाल देखकर
नदी का पानी लाल देखकर
और आंख में बाल देखकर
गांव गया था
गांव से भागा।

गांव गया था
गांव से भागा
सरकारी स्कीम देखकर
बालू में से क्रीम देखकर
देह बनाती टीम देखकर
हवा में उड़ता भीम देखकर
सौ-सौ नीम हकीम देखकर
गिरवी राम रहीम देखकर
गांव गया था
गांव से भागा।

गांव गया था
गांव से भागा
जला हुआ खलिहान देखकर
नेता का दालान देखकर
मुस्काता शैतान देखकर
घिघियाता इंसान देखकर
कहीं नहीं ईमान देखकर
बोझ हुआ मेहमान देखकर
गांव गया था
गांव से भागा।

गांव गया था
गांव से भागा
नये धनी का रंग देखकर
रंग हुआ बदरंग देखकर
बातचीत का ढंग देखकर
कुएं-कुएं में भंग देखकर
झूठी शान उमंग देखकर
पुलिस चोर के संग देखकर
गांव गया था
गांव से भागा।

गांव गया था
गांव से भागा।
बिना टिकट बारात देखकर
टाट देखकर भात देखकर
वही ढाक के पात देखकर
पोखर में नवजात देखकर
पड़ी पेट पर लात देखकर
मैं अपनी औकात देखकर
गांव गया था
गांव से भागा।

गांव गया था
गांव से भागा
नये नये हथियार देखकर
लहू-लहू त्यौहार देखकर
झूठ की जै-जैकार देखकर
सच पर पड ती मार देखकर
भगतिन का श्रृंगार देखकर
गिरी व्यास की लार देखकर
गांव गया था
गांव से भागा।

गांव गया था
गांव से भागा
मुठ्‌ठी में कानून देखकर
किचकिच दोनों जून देखकर
सिर पर चढ़ा जुनून देखकर
गंजे को नाखून देखकर
उजबक अफलातून देखकर
पंडित का सैलून देखकर
गांव गया था
गांव से भागा।

स्व. कैलाश गौतम

रेखा श्रीवास्तव ने कहा…

हाँ वंदना , भारत आज भी गाँव में बसता है, हमारी संस्कृति का परिपोषण तो वही हो रहा है. वहाँ के भोले भाले लोग आज भी किसी महिला को बहू और बेटी के रूप में देखते हैं. अतिथि को पानी के साथ एक गुड की डाली जरूर देते हैं. रही को जाता देख दो घड़ी सुस्ता लेने का आग्रह कर चारपाई पेड़ के नीचे डाल कर सम्मान करते हैं.

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

वर्तमान स्थिति का सही आकलन प्रस्तुत किया है आपने!

संजय भास्‍कर ने कहा…

मन को छूती अभिव्यक्ति। धन्यवाद|

मेरा मन पंछी सा ने कहा…

बहुत -बहुत सुन्दर .,,
सार्थक अभिव्यक्ति...
:-)

Anju (Anu) Chaudhary ने कहा…

आज गाँव ही नहीं छोटे कसबे भी ऐसे ही हैं ..खूबसूरत प्रस्तुति

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

सटीक बात कहती सुंदर रचना

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

बहुत सार्थक प्रस्तुति!
ग्राम्य जीवन का सुन्दर चित्रण किया है आपने!

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

बहुत सार्थक प्रस्तुति!
ग्राम्य जीवन का सुन्दर चित्रण किया है आपने!

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

सोंधापन तो अभी भी बचा हुआ है..

ZEAL ने कहा…

No doubt the beauty and peaceful ambiance of village life is beyond words....

मनोज कुमार ने कहा…

सर्थक प्रस्तुति।