आजकल यादों के पन्ने फिर उखड़ने लगे हैं
हर पन्ने पर एक गहरी याद कुच्छ याद दिलाती है
हम इन यादों को फिर से जीने लगे हैं
आइना बन कर हर याद सामने आ जाती है
और हम इन यादों के समुन्दर में गोते खाने लगे हैं
दिल में यादों के भंवर हैं बड़े गहरे
हम तो इनमें फिर से डूबने लगे हैं
यादों को फिर से जीना इतना आसां नही होता
न जाने कितनी मौत मरकर जिया जाता है
4 टिप्पणियां:
vandana ji ,bahut hi sundar safar hai yaadon ka , meri ek kavita bhi hai use jaroor padhiye .
achchha likhti ho .
यादों को फिर से जीना इतना आसां नही होता
बिल्कुल सही कहा यादों को फिर से नही जिया जा सकता बहुत ही अच्छी रचना.......
अच्छा लगा पड़ना.....
अक्षय-मन
यादों को फिर से जीना इतना आसां नही होता
न जाने कितनी मौत मरकर जिया जाता है
bahut sunder
First of all Wish u Very Happy New Year...
yaden hi javan hai.. aur ham bhi to yaden me jite hai....
एक टिप्पणी भेजें