पेज

मेरी अनुमति के बिना मेरे ब्लॉग से कोई भी पोस्ट कहीं न लगाई जाये और न ही मेरे नाम और चित्र का प्रयोग किया जाये

my free copyright

MyFreeCopyright.com Registered & Protected

गुरुवार, 4 अक्टूबर 2012

उधार की सुबहों से ज़िन्दगी नहीं गुज़रा करती

करवटों ने साजिश की ऐसी, पायताने बदल गए
जो रूह के सुर्ख गुलाब थे, तेरी ख़ामोशी की भेंट चढ़ गए
अब नहीं लिखती नज़्म कोई तेरे शानों पर
पीठ पर देख तो कैसे फफोले पड़ गए
ये नामों के उधार कैसे चुकाती , ये सोच
नामों के ही पर कुतर दिए .............
अब चमड़ी के उधड़ने का डर नहीं
देख नाखून सारे खुरच दिए
यूँ सिलसिले बेतरतीबी के तरतीब में बदल गए
मगर  पेशानी पर तुम्हारी बल फिर भी पड़ गए
जब जाड़े की रातों में करवट तुम बदल गए
मेरी सिलवटों में देख वट और पड़ गए
जो  खोखली रवायतों पर सिर मैंने झुका दिया
तेरे कमान से देख तीर फिर भी निकल गए
आसमाँ की खामोशी पर तारे सारे पिघल गए
रात के सीने पर खून के आँसू उबल गए
अब सुबह की दरकार किसे
रुसवाइयों के आँगन में
तनहाइयों की महफ़िल में
हम तो रात में ही मर गए
और जीवन मृत्यु के फेर से
मुक्त जैसे हो गए , मुक्त जैसे हो गए .............

उधार की सुबहों से ज़िन्दगी नहीं गुज़रा करती ..........जानते हो ना मनमीत मेरे !!!!!!!!!

20 टिप्‍पणियां:

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

नारी के मन की कसक को बखूबी उकेरा है ...

कुमार राधारमण ने कहा…

जबसे समझा
मायना अपने होने का
सुबह भी अपनी है
ज़िंदगी तो थी ही!

Maheshwari kaneri ने कहा…

बहुत सुन्दर वंदना जी..

शारदा अरोरा ने कहा…

badhiya ..najm to fir bhi ubhar aaee, jarur vakt ki sajish rahi hogi....

monali ने कहा…

jab kamaano se teer nikalna tay hai to kyu ravayato k aage sir jhukaya jaaye???

रश्मि प्रभा... ने कहा…

उधार बहुत भार देता है...और भार ढोने की क्षमताएं अब मूक हो चुकी हैं

Rajput ने कहा…

जो खोखली रवायतों में सिर मेने झुका दिया...

आन्दौलित करती रचना. बहुत खूब

सदा ने कहा…

हर शब्‍द मन को छूता हुआ ...
करवटों ने साजिश की ऐसी, पायताने बदल गए जो रूह के सुर्ख गुलाब थे, तेरी ख़ामोशी की भेंट चढ़ गए अब नहीं लिखती नज़्म कोई तेरे शानों पर पीठ पर देख तो कैसे फफोले पड़ गए
नि:शब्‍द करते हुए भाव ...
आभार इस उत्‍कृष्‍ट अभिव्‍यक्ति के लिए

Anupama Tripathi ने कहा…

गहराई से भावों का चित्रण किया है....
बहुत सुंदर रचना वंदना जी ......

Always Unlucky ने कहा…

Your post is great. You are the best blogger I have ever seen. From it's all about humanity

रविकर ने कहा…

होय पेट में रेचना, चना काबुली खाय ।

उत्तम रचना देख के, चर्चा मंच चुराय ।

Rachana ने कहा…

bahut sunder abhivyakti
badhai
rachana

वाणी गीत ने कहा…

दूसरों की अपेक्षाओं पर खरे उतरते थक गये !
बहुत बेहतरीन !

महेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा…

अच्छी रचना
कभी कभी ही ऐसी भावपूर्ण रचना पढने को मिलती है।
शुभकामनाएं.



मेरे नए ब्लाग TV स्टेशन पर देखिए नया लेख
http://tvstationlive.blogspot.in/2012/10/blog-post.html



रश्मि शर्मा ने कहा…

बहुत सुंदर नज्‍म...

Sushil Kumar ने कहा…

बहत खूब वंदना जी |नारी मन का जीवंत चित्रण |

Sushil Kumar ने कहा…

बहुत खूब वंदना जी | नारी मन का जीवंत चित्रण|

Anju (Anu) Chaudhary ने कहा…

वाह ...नारी मन के छिपे भाव

विभूति" ने कहा…

बेहतरीन अंदाज़..... सुन्दर
अभिव्यक्ति......

kuldeep thakur ने कहा…

सुन्दर रचना... पढ़कर मन प्रसन्न हो गया...
शुभकामनायें... कभी आना... http://www.kuldeepkikavita.blogspot.com