सात जन्मों के सातों वचन
मेरे सजना अब बदलने पड़ेंगे
पंडितों को वचनों के नियम
मेरे सजना बदलने पड़ेंगे
अब वचनों की नियमवाली में
पहला वचन ये रखना पड़ेगा
कभी मेरी कमाई पर तुम
अपना कोई हक़ न रखोगे
दूसरा वचन ये भरना पड़ेगा
मेरे माता पिता को भी
वो ही सम्मान देना पड़ेगा
उन्हें भी जरूरत पर
साथ अपने रखना पड़ेगा
अपने माता पिता सम
सम्मान वो ही देना पड़ेगा
इसमें न आनाकानी करोगे
कभी यूँ न मनमानी करोगे
तीसरा वचन ये उठाना पड़ेगा
मेरी कमाई का हिस्सा
चाहे हो पूरा या अधूरा
मैं अपने पालनकर्ता को दूँ तो
उसमे न आपत्ति करोगे
बल्कि उनकी जरूरत में
एक हिस्सा अपना भी लगाओगे
चौथे वचन में पिया जी
घर के हर काम में
बराबर का हाथ बंटाओगे
पांचवें वचन में सैयां जी
बच्चों के दायित्वों को
ऑफिस से छुट्टी लेने को
न मुझ पर ही बोझ रखोगे
जरूरत के मुताबिक सजना जी
तुम भी एडजस्टमैंट करोगे
छटे वचन में सैयां जी
इधर उधर न तांक- झांक करोगे
कभी बीवी पर शक न करोगे
उसे दहेज़ के लिए तंग न करोगे
बल्कि सुहाग चिन्हों को तुम भी
मेरी तरह धारण करोगे
करवा चौथ पर सैयां जी
तुम भी व्रत धारण करोगे
जो आज तक पत्नियाँ करती आयीं
वो सब अब तुम भी करोगे
और सातवें वचन में सजन जी
वचन ये भरना पड़ेगा
बेटी हो या बेटा
बराबर का समझना पड़ेगा
दोनों में न भेदभाव करोगे
गर इतना कर पाओ तो
स्वीकार करूंगी तुमको
अब तो तुम्हें भी सैयां जी
रिश्तों का सम्मान करना पड़ेगा
बराबर का दर्जा देना पड़ेगा
किसी भेदभाव का शिकार
न बनने देना होगा
ऐसा कर पाओगे तभी
मेरे दायें अंग में तुम आ सकोगे
कहो पिया जी
वचनों की नियमावली स्वीकार करोगे
पंडितों को भी नियम
बदलने को तैयार करोगे
गर ऐसा मानों तो
सात वचनों के सातों नियम
सात जन्मों तक भी निभ सकेंगे
वरना एक जनम भी
साथ न तुम रह सकोगे
ये साथ रहने के
नए फ़ॉर्मूले अपनाने पड़ेंगे
तभी तुम मेरे
और मैं तुम्हारी बनूंगी
गृहस्थी की गाड़ी भी
पटरी पर साथ ही दौड़ेगी
जब पटरियां समांनातर चलेंगी
चलो आओ सैयां जी
ये नयी जीवन गणना करें हम
हर किसी के जीवन को
एक नया सन्देश अब दें हम
जिसका आधार समानता हो
जिसमे न कोई विषमता हो
प्रेम प्यार मोहब्बत के
सब रंगों का जिसमे इन्द्रधनुष हो
कोई न छोटा बड़ा हो
बस मोहब्बत से घर वो भरा हो
कहो सैयां जी
मेरे साथ ऐसा कर सकोगे
जिस पर अब तक चली मैं
खुद को भी तुम
उसी कसौटी पर कस सकोगे
सात जन्मों के सातों वचन
मेरे सजना अब बदलने पड़ेंगे
पंडितों को वचनों के नियम
मेरे सजना बदलने पड़ेंगे